Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डRBI के ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी के ऐलान के साथ धड़ाम हुआ...

RBI के ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी के ऐलान के साथ धड़ाम हुआ सेंसेक्स

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर बने दबाव और भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी किए जाने का असर आज घरेलू शेयर बाजार पर साफ नजर आया। आज मामूली कमजोरी के साथ कारोबार शुरू करने के बाद घरेलू शेयर बाजार पहले घंटे के कारोबार में रिकवरी करता हुआ नजर आ रहा था, लेकिन आरबीआई द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी करने का ऐलान करने के साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक कुछ ही मिनट में धड़ाम से नीचे आ गिरे।

हालांकि, दिन के कारोबार में खरीदारों ने लिवाली करके शेयर बाजार को संभालने की कोशिश भी की, इसके बावजूद बाजार गिरावट के साथ ही बंद हुआ। दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.34 प्रतिशत और निफ्टी 0.44 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए। आज दिन भर के कारोबार के दौरान एनर्जी, रियल्टी और मेटल सेक्टर के शेयरों में भी जमकर बिकवाली होती रही, जबकि फार्मास्यूटिकल और आईटी सेक्टर भी दबाव में काम करते नजर आए। इसी तरह मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी ओवरऑल दबाव की स्थिति बनी रही। एफएमसीजी सेक्टर में आज दबाव के बावजूद खरीदारी होती नजर आई।

पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के दौरान स्टॉक मार्केट में कुल 2,006 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 761 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 1,245 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 7 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 23 शेयर बिकवाली के दबाव की वजह से लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 9 शेयर हरे निशान में और 41 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज सपाट स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 10.84 अंक की मामूली कमजोरी के साथ 62,615.52 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार शुरू होते ही बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से सेंसेक्स लुढ़ककर 62,524.02 अंक के स्तर तक पहुंच गया। शुरुआती 15 मिनट के कारोबार के बाद ही बाजार में खरीदार एक्टिव हो गए और तेजी से लिवाली शुरू कर दी।

खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स की चाल में भी तेजी आई और थोड़ी ही देर में इस सूचकांक ने निचले स्तर से रिकवरी करके हरे निशान में अपनी जगह बना ली। शुरुआती 1 घंटे के कारोबार के बाद जैसे ही रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी करने का ऐलान किया, वैसे ही बाजार में चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई। इस बिकवाली के कारण अगले 20 मिनट में ही सेंसेक्स गिरकर 62,450 अंक के करीब पहुंच गया।

इस तेज गिरावट के बाद बाजार को संभालने की के लिए खरीदारों ने कई बार लिवाली का जोर बनाने की कोशिश की, लेकिन निगेटिव सेंटीमेंट्स की वजह से सेंसेक्स दबाव में ही काम करता नजर आया। बाजार बंद होने के कुछ देर पहले ये सूचकांक बिकवाली के दबाव में 309.71 अंक टूटकर आज के सबसे निचले स्तर 62,316.65 अंक तक पहुंच गया। हालांकि, आखिरी 10 मिनट के कारोबार में हुई खरीदारी के कारण सेंसेक्स ने निचले स्तर से कुछ रिकवरी कर 215.68 अंक की कमजोरी के साथ 62,410.68 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी की शुरूआत भी आज सपाट स्तर पर हुई। ये सूचकांक 3.90 अंक की मामूली गिरावट के साथ 18,638.85 अंक के स्तर पर खुला। बाजार में शुरुआती बिकवाली के दबाव की वजह से निफ्टी भी गिरकर 18,608.45 अंक के स्तर पर पहुंच गया। थोड़ी देर बाद ही बाजार में लिवाली शुरू हो जाने की वजह से इसकी चाल में भी मजबूती आ गई।

हालांकि खरीदारी का ये दौर अधिक देर तक जारी नहीं रहा। आरबीआई द्वारा नए ब्याज दरों के ऐलान के तुरंत बाद बाजार में मची भगदड़ के कारण निफ्टी भी गिरकर 18,535.35 अंत तक पहुंच गया। इस गिरावट के बाद पूरे दिन निफ्टी दबाव में ही कारोबार करता नजर आया। हालांकि बीच-बीच में लिवालों ने खरीदारी करके बाजार को संभालने की कोशिश भी की, लेकिन बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि इस सूचकांक में कोई उल्लेखनीय सुधार नहीं हो सका।

आज बाजार बंद होने के थोड़ी देर पहले जोरदार बिकवाली की वजह से निफ्टी 114.35 अंक टूटकर आज के सबसे निचले स्तर 18,528.40 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी 10 मिनट के कारोबार में हुए इंट्रा-डे सेटलमेंट की वजह से इस सूचकांक ने निचले स्तर से थोड़ा ऊपर उठकर 82.25 अंक की कमजोरी के साथ 18,560.50 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से एशियन पेंट्स 2.05 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.99 प्रतिशत, बीपीसीएल 1.77 प्रतिशत, लार्सन एंड टूब्रो 1.46 प्रतिशत और एक्सिस बैंक 1.11 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर एनटीपीसी 1.91 प्रतिशत, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 1.79 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 1.75 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 1.64 प्रतिशत और टाटा मोटर्स 1.64 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें