पटनाः बिहार के सीवान जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन लोगों की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई है। आरोप है कि सिरफिरे दामाद ने अपने ही सास, ससुर और पत्नी की हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस प्रथमदृष्टया इसे पारिवारिक विवाद से जोड़कर देख रही है।
मिली जानकारी के अनुसार दरौंदा के भीखाबांध गांव के कुम्हरा टोला में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर दी गई। आरोप है कि मुबारक अली पहले अपने ससुराल भीखाबांध में ही रहकर ऑटो चलाता था, उसके बाद वह यहां से चला गया। आठ दिन पूर्व एक बार फिर वह यहां आया था। देर रात किसी बात को लेकर दामाद से सास और ससुर का विवाद हुआ। उसके बाद दामाद ने धारदार हथियार से वार कर अलसेन साई (75), नजमा खातून (70) और नसीमा खातून (30) की हत्या कर दी और फरार हो गया।
यह भी पढ़ें-हिमाचल प्रदेश में हुए भूस्खलन के पांच दिन बाद मिले दो…
दरौंदा के थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। हत्या के कारणों के बारे में अब तक सही जानकारी नहीं मिल पायी है। प्रथम दृष्टया हत्या का कारण पारिवारिक विवाद प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गयी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)