Sunil Ojha Death: पीएम मोदी के ‘भरोसेमंद’ वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील ओझा का निधन

0
91

Sunil-Ojha

वाराणसीः उत्तर प्रदेश भाजपा के पूर्व सह प्रभारी और वर्तमान में बिहार भाजपा के सह प्रभारी सुनील ओझा का बुधवार को दिल्ली में निधन (Sunil Ojha Death) हो गया। दरअसल गड़ौली धाम में राम कथा के दौरान डेंगू होने पर उन्हें वाराणसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में ले जाया गया। जहां आज सुबह उनका निधन हो गया।

भाजपा कार्यकर्ताओं में दौड़ी शोक की लहर

ओझा के निधन की जानकारी मिलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में शोक की लहर दौड़ गई। कार्यकर्ता और सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वरिष्ठ नेता को श्रद्धांजलि देते रहे। पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि सुनील ओझा के असामयिक निधन की खबर से वे स्तब्ध हैं। आज भाजपा परिवार काशी क्षेत्र ने अपना एक कुशल संगठक एवं अभिभावक खो दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय के प्रभारी शिवशरण पाठक ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सुनील ओझा का निधन अपूरणीय क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। सादर एवं विनम्र श्रद्धांजलि सहित।

ये भी पढ़ें..Uttarkashi Tunnel: हिम्मत और हौसले के आगे हार गयीं बाधाएं, बाहर निकले श्रमिकों ने 17 दिन बाद देखा सूरज

बता दें कि सुनील ओझा मूल रूप से गुजरात के भावनगर जिले के रहने वाले थे। सुनील ओझा भावनगर दक्षिण से बीजेपी विधायक भी रह चुके हैं। पार्टी नेतृत्व ने कुछ महीने पहले सुनील ओझा को उत्तर प्रदेश से हटाकर बिहार का सह-भाजपा प्रभारी बनाया था। मीर्जापुर में बने गड़ौली धाम को लेकर चर्चा में आए सुनील ओझा की उत्तर प्रदेश में पार्टी संगठन खासकर वाराणसी और पूर्वांचल के जिलों में मजबूत पकड़ थी।

पीएम मोदी के बेहद करीब थे सुनील ओझा

सुनील ओझा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘मिस्टर भरोसेमंद’ कहा जाता था। इसकी शुरुआत 21 साल पहले राजकोट से हुई थी, जब पीएम मोदी चुनावी राजनीति में उतरे थे। मोदी ने अपना पहला चुनाव 2002 में लड़ा था। उस समय राजकोट में उनके चुनाव प्रभारी सुनील ओझा थे। यहीं से ओझा ने अपनी बुद्धिमता और मेहनत से अपनी मिस्टर भरोसेमंद छवि बनाई थी। सुनील ओझा का पीएम मोदी से और भी पुराना नाता है। ओझा का पीएम मोदी से तब से परिचय है जब वह संगठन में महामंत्री थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)