Featured आस्था

Hanuman Janmotsav 2023 Wishes: हनुमान जन्मोत्सव पर अपने प्रियजनों को भेजें यह बधाई संदेश

hanuman-janmotsav-2023 नई दिल्लीः चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जन्मोत्सव पर्व बेहद धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन भगवान बजरंगबली का जन्म हुआ था। इस वर्ष भगवान हनुमानजी का जन्मोत्सव 06 अप्रैल 2023 (गुरूवार) को मनाया जाएगा। हनुमान जयंती के भगवान बजरंगबली की श्रद्धाभाव के साथ आराधना करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और संकटमोचक अपने भक्त के सभी संकट को हर लेते हैं। ऐसे में आप भी हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर अपने प्रियजनों और मित्रों को कुछ खास शुभकामना संदेश साझा करें। हनुमान जन्मोत्सव 2023 के शुभकामना संदेश
  • लाल देह लाली लसे, अरु धरि लाल लंगूर। वज्र देह दानव दलन, जय जय जय कपि सूर।। हनुमान जयंती की शुभकामनाएं।
  • हनुमान तुब बिन राम हैं अधूरे करते तुम भक्तों के सपने पूरे मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे राम-सीता को लगते सबसे प्यारे। हनुमान जयंती की शुभकामनाएं।
ये भी पढ़ें..Hanuman Jayanti 2023: हनुमान चालीसा के पाठ से प्रसन्न होंगे भगवान बजरंगबली, पूरी होंगी सभी मनोकामनाएं
  • आया जन्मदिवस राम भक्त हनुमान का, अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का, लगाओ सब मिलकर जयकारा हनुमान का, सबको शुभ हो जन्मदिवस भगवान का। हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं।
  • पवनतनय संकट हरन, मंगल मूर्ति रूप। राम लखन सीता सहित, ह्दय बसहु सुर भूप। हनुमान जयंती की हार्दिक शभकामनाएं।
  • जिनके मन में हैं श्रीराम, जिनके तन में हैं श्रीराम। जग में सबसे हैं वो बलवान, ऐसे प्यारे मेरे हनुमान। हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)