Featured आस्था

Raksha Bandhan Wishes: रक्षाबंधन पर अपने भाई-बहनों को भेजें ये प्यार भरे संदेश, मजबूत होगा रिश्ता

rakshabandhan-wishes Raksha Bandhan Wishes: नई दिल्लीः हिंदू धर्म में रक्षाबंधन पर्व का विशेष महत्व है। रक्षाबंधन का त्योहार सावन माह की पूर्णिमा तिथि का मनाया जाता है। इस साल रक्षाबंधन की तिथि को लेकर कंफ्यूजन है। कई लोग यह पर्व 30 अगस्त को मना रहे है तो कुछ लोग 30 अगस्त को। भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन सभी हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। ऐसा माना जाता है। रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने से भाई की उम्र लंबी होती है और सुख-सौभाग्य में भी वृद्धि होती है। वहीं भाई अपनी बहन का जीवन भर साथ देने का वचन देते हैं। इसलिए सभी बहनें रक्षाबंधन के इस पर्व को खास बनाने में कोई भी कोर-कसर नहीं छोड़ती हैं। तो अगर आप भी रक्षाबंधन के त्योहार को खास बनाना चाह रहे हैं तो रक्षाबंधन के मौके पर अपने भाई या फिर बहन को यह स्पेशल संदेश भेज सकते हैं। अनोखा भी है, निराला भी है, तकरार भी है तो प्रेम भी है, बचपन की यादों का पिटारा है, भाई-बहन का यही रिश्ता प्यारा है। ये लम्हा कुछ खास है, ब्हन के हाथों में भाई का हाथ है, ओ! बहना तेरे लिये मेरे पास कुछ खास है, तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना, तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है। हैप्पी रक्षाबंधन ये भी पढ़ें..Raksha Bandhan 2023: 10 घंटे तक रहेगा भद्रा काल का प्रभाव, 30 या 31 अगस्त कब बांधी जाएगी राखी भगवान हर जगह नहीं हो सकते, इसलिए उन्होंने मां को बनाया और मां हर वक्त हमारे साथ नहीं हो सकती, इसलिए भगवान ने बहन को बनाया। हैप्पी रक्षाबंधन 2023। तोड़ने से भी ना टूटे ये, ऐसा मन का बंधन है, इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षाबंधन है। हैप्पी रक्षाबंधन। सबसे प्यारी मेरी बहना, सुख में दुख में साथ रहना, जीवन की खुशियां है तुमसे, तुम हो तो फिर क्या कहना हैप्पी रक्षाबंधन। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)