सेक्स पावर की दवा बताकर बेचते थे नकली पाउडर, STF ने 4 को दबोचा

61

लखनऊ: यूपी एसटीएफ को सेक्स पॉवर बढ़ाने की दवा के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले मेरठ के एक गिरोह के चार सदस्यों को लखनऊ से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। हालांकि गिरोह में शामिल एक लड़की और सरगना भागने में कामयाब रहा। ये लोग टेंट लगाकर सेक्स पॉवर बढ़ाने की दवा बेचने के साथ मोबाइल पर भी शिकार की तलाश करते थे।

पारा चैकी के पास से हुए चारों गिरफ्तार

प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ विशाल विक्रम सिंह ने बताया कि इनको पुराना पारा पुलिस चैकी के पास से मंगलवार की शाम 6:50 बजे को मुरादाबाद के ठाकुर द्वारा के जाटव वाला मजरा कॉलोनी निवासी धर्म सिंह व वीर सिंह, मुरादाबाद के बाखरपुर अटायन भोजपुर निवासी ध्यान सिंह इसके अलावा संभल के ताजपुर निकासा निवासी लाल सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी। यह लोग फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर लोगों को सेक्स पॉवर की दवाइयां को बेच कर पैसा कमा रहे थे। पूछताछ के बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से चार मोबाइल फोन, एक कैशबुक, दो फर्जी प्रमाण पत्र, एक पैन कार्ड, एक डीएल, दो आधार कार्ड, दो फर्जी अमर जीवन आयुर्वेदिक एण्ड कम्पनी सहारनपुर का रजिस्ट्रेशन के कागजात, 25 डिब्बियों में आयुर्वेदिक दवा बरामद हुई।

महज 750 रूपये में बनवाया था फर्जी कम्पनी का प्रमाण-पत्र

गिरफ्तार चारों व्यक्तियों ने अलग-अलग व सामूहिक रूप से पूछताछ में बताया कि इन लोगों का एक सुसंगठित गिरोह है। इन लोगों द्वारा कूटरचित फर्जी अमर जीवन आयुर्वेदिक एण्ड कम्पनी सहारनपुर का प्रमाण पत्र एक साइबर कैफे से रूपये 750 में ठगी करने के उद्देश्य से फर्जी तौर से बनवाया था।

मोबाइल से सम्पर्क कर फंसाते थे शिकार

पूछताछ में इन आरोपियों ने बताया कि यह लोग कम्पनी का प्रमाण पत्र दिखाकर बरामद उपरोक्त मोबाइल से व्यक्तियों से सम्पर्क कर उनके सेक्स सम्बन्धी कमजोरी के सम्बन्ध में वार्ता करते थे। उनको अपनी बातों में फंसा कर उनके सेक्स उत्तेजना को बढ़ाने हेतु उनको विभिन्न प्रकार के प्रलोभन देकर आयुर्वेद की नकली दवा उपलब्ध कराते थे। जिन व्यक्तियों को इन लोगों द्वारा आयुर्वेद की नकली दवा दी जाती है उनसे दवा के एवज में मोटी रकम ले ली जाती थी।

लोगों को ब्लैकमेल कर हड़पते थे पैसे

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि लोगों को सेक्स सम्बन्धी जानकारी देने के बहाने मनपसंद के जनपदों में बुलाकर एक बार फिर दवा और डॉक्टर की फीस के नाम पर पैसा लेते थे। कभी-कभी उसके साथ ही दवा लेने वालों को बदनाम करने के नाम पर ब्लैकमेल करके भी पैसा लेते थे।

20 लाख गंवा कर आया होश, कराया गिरफ्तार

एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक ठगी के एक शिकार युवक की निशानदेही पर एसटीएफ ने मंगलवार शाम को गिरोह को पकड़ा। जब पीड़ित ने सेक्स पॉवर बेचने वाले गिरोह से मिलने के लिए सीतापुर बाईपास पर बुलाया था। जिसकी निशानदेही पर एसटीएफ की टीम ने एक मकान में छापेमारी कर चार लोगों को पकड़ा, जबकि एक महिला और गिरोह का सरगना भागने में कामयाब रहा। यह लोग बुद्धेश्वर चौराहे के पास रहने वाले एक युवक से सेक्स पॉवर दवा लेने के बाद ब्लैकमेल कर रहे थे। पीड़ित व्यक्ति से यह लोग करीब 20 लाख रुपये से ज्यादा हड़प चुके थे और अभी और 13 लाख की मांग की जा रही थी। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना पारा पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ में मामला पंजीकृत कराकर दाखिल किया गया है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

रिपोर्ट- पवन  सिंह चौहान

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)