Karachi To Noida: नोएडाः सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी पर फिल्म ’कराची टू नोएडा’ बनाने की घोषणा करने वाले निर्माता अमित जानी ने काम शुरू कर दिया है। फिल्म के लिए बुधवार शाम से ही मेल और फीमेल मॉडल्स को आमंत्रित किया गया था और फिल्म का ऑडिशन शुरू कर दिया गया है। इस फिल्म के लिए ऑडिशन बुधवार से नोएडा के सेक्टर 14 में शुरू हो गया है। इसमें देश के विभिन्न हिस्सों से कई महिला और पुरुष मॉडलों ने भाग लिया और ऑडिशन दिया।
इसके साथ ही इस फिल्म का एक पोस्टर भी लॉन्च किया गया है। जिसमें 2024 में फिल्म ’कराची टू नोएडा’ को सिनेमाघरों में रिलीज करने की बात कही गई है। दरअसल, मेरठ के रहने वाले अमित जानी ने पहले सीमा हैदर और सचिन मीना को अपनी आने वाली फिल्म में काम करने का ऑफर दिया था। इसके बाद निर्माता ने सीमा और सचिन पर ही फिल्म बनाने का फैसला किया और फिल्म का टाइटल ‘कराची टू नोएडा’ रजिस्टर करा लिया। इसके बाद स्क्रिप्ट राइटिंग और बाकी काम शुरू हुआ।
ये भी पढ़ें..हिंदुस्तान जिंदाबाद.., ‘Gadar 2’ देखने के बाद इंडियन आर्मी में दिखा…
इस फिल्म के ऑडिशन के लिए बुधवार शाम से मेल और फीमेल मॉडल्स को आमंत्रित किया गया और उनका ऑडिशन भी शुरू हो गया। फिल्म के एक सीन को शूट किया गया, जिसमें सीमा और सचिन फोन पर बात करते हुए लोगों का ऑडिशन लिया गया। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर के कागजात का सत्यापन अभी तक नहीं हुआ है। जांच एजेंसियां अभी भी इस मामले की गहनता से जांच कर रही हैं लेकिन इस दौरान सीमा हैदर की प्रेम कहानी को लेकर फिल्म का निर्माण भी शुरू हो चुका है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)