मुंबईः अपने फैशन सेंस को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली टेलीविजन अभिनेत्री उर्फी जावेद 15 अक्टूबर को अपना 25वां जन्मदिन मनाएंगी। हालांकि बर्थडे सेलिब्रेशन उन्होंने अभी से ही शुरू कर दिया है। हाल ही में उर्फी जावेद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें एक्ट्रेस अपने खास दोस्तों के साथ केक काटती नजर आईं। लेकिन इस दौरान उर्फी जावेद भावुक हो गईं और उन्होंने रोते-रोते सबको केक खिलाया।
उर्फी के इस वीडियो के सामने आने के बाद उनके एक्स बॉयफ्रेंड व टेलीविजन अभिनेता पारस कलनावत ने चुटकी लेते हुए उर्फी के इस वीडियो को अपनी इंस्टा स्टोरी पर साझा किया है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा-ओले ले ऐसे कोई रोता है क्या? तुम्हें मैं 15 अक्टूबर को भी जन्मदिन की बधाइयां दूंगा। खास बात यह है कि पारस के इस पोस्ट पर उर्फी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है और लिखा-लव यू पारस…। उर्फी का यह पोस्ट वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें..एयरपोर्ट से गायब हुआ शार्दुल ठाकुर का किट बैग, लेना पड़ा…
रिपोर्ट्स के अनुसार, एक वक्त पर उर्फी और पारस एक दूसरे को डेट कर रहे थे। लेकिन साल 2017 में दोनों का ब्रेकअप हो गया। उर्फी जावेद टेलीविजन जगत की कई मशहूर धारावाहिकों में काम किया है, जिनमें चन्द्रनंदनी, बेपनाह, जिज्जी माँ, ये रिश्ता क्या कहलाता है, कसौटी जिंदगी की आदि शामिल हैं। इसके अलावा वह बिग बॉस ओटीटी का भी हिस्सा रह चुकी हैं। उर्फी ने बहुत कम समय में अपने खास पहचान बनाई है। वह अपने ड्रेसिंग सेन्स को लेकर अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…