
मुंबईः एक्ट्रेस शहनाज गिल जल्द ही अपने नये म्यूजिक वीडियो एल्बम में नजर आने वाली हैं। शहनाज का साॅन्ग ‘घणी सयानी’ पांच दिसम्बर को यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज होगा। इससे पहले एक्ट्रेस ने इस साॅन्ग का टीजर सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ साझा किया। टीजर में शहनाज गिल का लुक काफी कातिलाना लग रहा है। वह काफी खूबसूरत लग रही है।
टीजर के वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि एक प्यासा पानी के पीने के लिए तालाब के किनारे बैठा है। वहीं दूसरी तरफ बोर्ड पर लिखा हुआ है ‘यहां का पानी ना पिए, पानी जहरीला है।’ तभी शहनाज गिल वहां आती हैं और प्यासे को पानी पिलाती हुई दिखायी दे रही है। पूरा साॅन्ग रेगिस्तान में शूट किया गया है। सोषल मीडिया पर शहनाज गिल के साॅन्ग ‘घणी सयानी’ के टीजर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और अपनी कमेंट भी दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा ‘उफ्फ, तौबा-तौबा’।
ये भी पढ़ें..‘RRR’ ने दर्ज की बड़ी उपलब्धि, SS Rajamouli को मिला सर्वश्रेष्ठ…
वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि हाॅटनेस ओवरलोडेड। एक्ट्रेस शहनाज गिल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही बाॅलीवुड डेब्यू करने वाली है। वह सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ में नजर आयेंगी। इस फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े भी दिखायी देगीं। इसके साथ वह रितेश देशमुख, जाॅन अब्राहम, नोरा फतेही के साथ फिल्म ‘100%’ में भी नजर आयेंगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)