Home उत्तर प्रदेश वैक्सीन लगाने पहुंची स्वास्थ्य टीम को देख सरयू नदी में कूदे ग्रामीण,...

वैक्सीन लगाने पहुंची स्वास्थ्य टीम को देख सरयू नदी में कूदे ग्रामीण, मात्र 14 लोगों को हुआ टीकाकरण

लखनऊः कोरोना वैक्सीन को लेकर ग्रामीण इलाकों में कई तरह की भ्रांतियां फैली हुई हैं। लोग अभी भी वैक्सीन को स्वयं के लिए सुरक्षित नहीं मान रहे हैं। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद में ऐसा ही एक वाकया देखने को मिला जहां वैक्सीन लगाने पहुंची स्वास्थ्य टीम को देखकर कुछ लोगों ने सरयू नदी में छलांग लगा दी। यह नजारा देखकर स्वास्थ्य विभाग की टीम के हाथपांव फूल गए और उनसे नदी से बाहर आने का अनुरोध किया। मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी के समझाने के बाद ग्रामीण नदी से बाहर आये और वैक्सीन लगवाई। 1500 की आबादी वाले इस गांव में मात्र 14 लोग ही वैक्सीन लगवाने की हिम्मत जुटा सके।

मिली जानकारी के अनुसार जनपद की तहसील रामनगर के तराई के एक गांव सिसौड़ा में ग्रामीणों को वैक्सीन लगवाने स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची। टीकाकरण कराने को सूचना मात्र से ही ग्रामीण डर गए और वह सरयू नदी के किनारे चले गए। स्वास्थ्य विभाग की टीम को जब यह सूचना मिली कि ग्रामीण नदी किनारे बैठे है तो उन्हें समझाने वहां पहुंची। स्वास्थ्य टीमों को देखकर ग्रामीण इतने भयभीत हो गए कि उन्हें भागने का रास्ता नही सूझा और नदी में छलांग लगा दी। ग्रामीणों को नदी में छलांग मारता देख स्वास्थ्य विभाग की टीम के हाथ पांव फूल गए और ग्रामीणों से बाहर आने का अनुरोध करने लगे मगर ग्रामीण बाहर निकलने को तैयार नहीं थे।

यह भी पढ़ेंःमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज करेंगे झांसी और बांदा जनपद का दौरा,…

उपजिलाधिकारी (रामनगर) राजीव शुक्ल और नोडल अधिकारी राहुल त्रिपाठी के समझाने के अथक प्रयास के बाद ग्रामीण नदी से बाहर निकले। उपजिलाधिकारी ने ग्रामीणों के अन्दर व्याप्त डर और भ्रांतियों को दूर कर उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए राजी किया। तब जाकर एक के बाद एक कुल 14 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। इस गांव की आबादी की बात करें तो 1500 लोग यहां निवास करते है, लेकिन सिर्फ 14 लोगों ने ही टीकाकरण करवाया।

Exit mobile version