दंतेवाड़ा: बीजेपी परिवर्तन यात्रा में ताकत दिखाने की तैयारी में जुटी है। गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah visit Dantewada) जिला मुख्यालय के हाई स्कूल मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में करीब 70 से 80 हजार की भीड़ जुटने की उम्मीद है। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री के दंतेवाड़ा प्रवास को लेकर पुलिस विभाग भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में जुटा हुआ है।
सभा स्थल को पहले से ही चारों तरफ से सैनिकों ने घेर लिया है। मैदान में एंटी लैंडमाइन वाहन तैनात किए गए हैं, जिनमें हथियारबंद जवान तैनात हैं। वहीं ड्रोन कैमरे से भी दंतेवाड़ा पर नजर रखी जा रही है। पुलिस अधिकारी हाई स्कूल मैदान में डटे हुए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे (Amit Shah visit Dantewada) को लेकर सुरक्षा कारणों से 12 सितंबर को दंतेवाड़ा में भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। यात्री बसों और अन्य छोटे वाहनों को बायपास से सीधे गीदम रोड ले जाया जाएगा। शहर के अंदर जिला अस्पताल का रूट भी डायवर्ट किया जाएगा। पुराने विश्राम गृह से अस्पताल तक का रास्ता खुला रहेगा, हाई स्कूल मैदान से अस्पताल तक का रास्ता बंद रहेगा।
ये भी पढ़ें..दंतेवाड़ा से शुरू होगी परिवर्तन रथ यात्रा, अमित शाह दिखाएंगे हरी झंडी
कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल भी तय किए गए हैं, कटेकल्याण की ओर से आने वाले वाहनों को फॉरेस्ट नाका के पहले पार्क किया जाएगा। गीदम, जगदलपुर, बीजापुर और कुआकोंडा सुकमा की ओर से आने वाले वाहनों के लिए बायपास के किनारे कटियाररास के सामने पार्किंग स्थल बनाया जा रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)