Thursday, April 10, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था होगी हाईटेक, वॉच टॉवर के साथ बनाये...

लखनऊ एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था होगी हाईटेक, वॉच टॉवर के साथ बनाये जाएंगे नये चेक पोस्ट

लखनऊः राजधानी लखनऊ के अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था और हाईटेक की जाएगी। इसके लिए वॉच टॉवर के साथ नए चेक पोस्ट भी बनाए जाएंगे। एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार लखनऊ के अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था और हाईटेक की जाएगी। इसके लिए कई वॉच टॉवर के साथ नए चेक पोस्ट भी बनाए जाएंगे। इन टॉवरों से सीआईएसएफ के जवान एयरपोर्ट की निगरानी करेंगे। इसकी ऊंचाई अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर रखी जाएगी।

एयरपोर्ट अथॉरिटी की पूर्व में प्रस्तावित इस योजना पर जल्द ही कार्य शुरू होने वाला है। मौजूदा समय पर एयरपोर्ट रनवे के चारों ओर वॉच प्वाइंट हैं। इसके अलावा टर्मिनल-टू के निकट एटीसी के सामने भी एक वॉच प्वाइंट हैं। वर्ष 2018-19 में सुरक्षा एजेंसियों ने एयरपोर्ट सुरक्षा को परखा था। समीक्षा के बाद सुझाव दिया था कि मानकों के लिहाज से टॉवरों की ऊंचाई काफी कम है। अब टॉवरों की संख्या बढ़ाने के साथ ही उनकी ऊंचाई भी बढ़ाई जाने की तैयारियां चल रही हैं। फिलहाल स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यात्रियों की जांच तीन स्तर पर की जा रही है।

यह भी पढ़ेंःसीएम योगी ने ली कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, बोले-सभी जीत का टीका अवश्य लगवायें

इसके अलावा लखनऊ एयरपोर्ट पर वाहनों की जांच के लिए नए चेक पोस्ट भी बनाए जाएंगे। ऐसा भविष्य में किसी भी स्थिति से निपटने की तैयारी के लिए किया जा रहा है। चेक पोस्ट के एक तरफ सीआईएसएफ के जवान होंगे तो दूसरी तरफ पुलिस कर्मियों के तैनात किए जाने की योजना है। फिलहाल जम्मू एयरपोर्ट पर ड्रोन हमले के बाद से उत्तर प्रदेश के सभी हवाई अड्डों की सुरक्षा बढ़ाई जा रही है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें