Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeजम्मू कश्मीरराजौरी में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढेर, मुठभेड़ में सेना...

राजौरी में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढेर, मुठभेड़ में सेना का जवान शहीद

आतंकी

राजौरीः जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले की नियंत्रण रेखा के साथ सटे थन्नामंडी सेक्टर में गुरुवार सुबह तलाशी अभियान के बाद शुरू हुई मुठभेड़ में अभी तक सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है जबकि इस दौरान सेना का एक जेसीओ शहीद तथा दो अन्य जवान घायल हो गए। क्षेत्र में अभी दो और आतंकी छिपे हुए हैं जिन्हें मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।

मिली जानकारी के मुताबिक थन्नामंडी सेक्टर के करयोट कालस इलाके में आज सुबह पुलिस को क्षेत्र में कुछ हथियारों से लैस संदिग्धों के देखे जाने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस व सेना के एक संयुक्त दल ने पूरे इलाके की घेराबंदी करते क्षेत्र के साथ सटे जंगल में आतंकियों की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों को पास आते देखकर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है।

इस दौरान सेना के आरआर का एक जेसीओ और दो अन्य जवान घायल हो गए। इन्हें तुरंत मौके से निकालकर पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उपचार के दौरान जेसीओ ने दम तोड़ दिया जबकि घायल जवानों का उपचार अस्पताल में जारी है। इससे पहले 6 अगस्त को सुरक्षाबलों ने इसी क्षेत्र में दो आतंकवादियों को मार गिराया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो पर करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें