सदन की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा में कूदे दो शख्स, जमकर मचाया उत्पात, Video आया सामने

0
43

Security-Breach-in-Lok-Sabha

Security Breach in Lok Sabha, नई दिल्लीः देश के लोकतंत्र के सर्वोच्च मंदिर संसद भवन से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उस वक्त सवाल खड़े हो गए, जब संसद की दर्शक दीर्घा में मौजूद दो शख्स सदन में कूद गए और जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान इन लोगों ने स्मोक कैंडल जलाईं, जिसके बाद पूरी लोकसभा में धुआं ही धुआं दिखने लगा। फिलहाल दोनों को हिरासत में ले लिया गया। इसके साथ ही सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

दोनों आरोपियों की उम्र 20-25 साल 

दोनों आरोपियों में से एक की पहचान सागर के रुप में हुई है, जबकि दूसरे के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। लोकसभा के सदस्यों ने  बताया कि करीब 20-25 साल की उम्र के दो युवक लोकसभा की दर्शक दीर्घा से नीचे कूद गये। जब सांसदों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो उसने अपने जूते से स्मोक कैंडल निकाला जिससे संसद में धुआ-धुआ हो गया।

ये भी पढ़ें..Parliament Attack 2001: संसद पर आतंकी हमले की 22वीं बरसी आज, नेताओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

 जूतों में छिपाकर लाए थे स्मोक कैंडल

हालांकि बाद में उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि ये लोग स्मोक कैंडल जूतों में छिपाकर लाए थे।  इन दो विजिटर्स का मैसूर के सांसद का रेफरी पास बना हुआ था। वहीं सांसदों का कहना है कि वे जयभीम और तानाशाही नहीं चलेगी के नारे लगा रहे थे।  इसके अलावा जब यह शख्स सदन में कूदा तो ठीक उसी वक्त सुरक्षाकर्मियों ने सदन के बाहर दो लोगों को गिरफ्तार किया।

ये दोनों सदन के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे और इनके पास से इसी तरह का कलर स्प्रे भी मिला था। इनमें एक महिला भी थी। जिसका नाम नीलम बताया जा रहा है। जबकि दूसरे शख्स का नाम अनमोल शिंदे है। दोनों भारत माता की जय, जय भीम, तानाशाही नहीं चलेगी जैसे नारे लगा रहे थे।फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां दोनों से पूछताछ कर रही हैं।

संसद हमले की बरसी पर सुरक्षा में हुई चूक

गौरतलब है कि संसद हमले की बरसी पर सुरक्षा में चूक ऐसे दिन हुई जब आज संसद भवन पर हमले की 22वीं बरसी है। 13 दिसंबर 2001 को आतंकवादियों ने संसद भवन पर हमला कर दिया था। इस हमले में 9 जवान शहीद हो गए थे। जबकि 5 आतंकी मारे गए थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)