spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशRanchi: एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर हाॅकी मैच को लेकर कड़ी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

Ranchi: एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर हाॅकी मैच को लेकर कड़ी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

रांची (Ranchi): मारंग गोमके के जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में 13 जनवरी से 19 जनवरी तक होने वाले एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर हॉकी मैच को लेकर रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को ब्रीफिंग की। इस दौरान सुरक्षा में तैनात सभी दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी व जवान मौजूद थे।

मौके पर डीसी ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है, साथ ही मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गयी है। पूरे इलाके को 14 जोन में भी बांटा गया है, जहां पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी है। सुरक्षा कड़ी रखी गई है। इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।

देश-विदेश में झारखंड का नाम बढ़ा: डीसी

डीसी ने कहा कि यह मैच होना राज्य के लिए सौभाग्य की बात है, इससे देश-विदेश में झारखंड का नाम बढ़ा है। इस आयोजन का होना अपने आप में काफी महत्व रखता है। इस आयोजन के कारण ही आज रांची विश्व पटल पर अपना नाम दर्ज करा रहा है। इस आयोजन से जुड़े सभी पदाधिकारी, पदाधिकारी एवं दंडाधिकारियों ने भाग लिया और इसे पिछले आयोजन से भी बेहतर आयोजन बनाकर रांची को गौरवान्वित किया।

ये भी पढ़ें: Dhanbad: सात साल बाद फिर चली धनबाद चंद्रपुरा पैसेंजर ट्रेन, सांसद व विधायक ने किया स्वागत

भीड़ नियंत्रण के लिए क्यूआरटी टीम तैनात 

एसएसपी ने ब्रीफिंग के दौरान कहा कि मैच को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. मैच के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने और भीड़ नियंत्रण के लिए चार क्यूआरटी टीमें तैनात की गई हैं। इस आयोजन के लिए 1500 बल और अधिकारियों को तैनात किया गया है। एसएसपी ने सभी संबंधित पुलिस अधिकारियों को पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने को कहा ताकि यह आयोजन अच्छे से संपन्न हो सके।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें