संदेशखाली में जारी रहेगी धारा 144, सख्त हुआ प्रशासन

19

कोलकाताः उत्तर 24 परगना के हिंसा प्रभावित संदेशखाली (Sandeshkhali) इलाके में फिलहाल धारा 144 लागू रहेगी। शुक्रवार को भी पूरे दिन इलाके में चार से ज्यादा लोगों के घूमने पर रोक रहेगी और शाम को इस बात की समीक्षा की जाएगी कि पाबंदियों को आगे भी जारी रखा जाए या नहीं। गुरुवार तक संदेशखाली में पांच जगहों पर धारा 144 लागू थी। आज यानि शुक्रवार को उन पांच जगहों के साथ ही चार अलग यानी कि अब 9 जगहों पर 144 लागू हो जाएगी।

प्रशासन ने पूरे इलाके पर लगाया प्रतिबंध

संदेशखाली में प्रवेश के लिए पांच घाट हैं। धमाखाली घाट, संदेशखाली घाट, भोलाखाली घाट, खुलना घाट और जेलेखाली घाट। इनमें से एक घाट पर नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी को रखा गया था। पिछले दिन 19 फरवरी को, कलकत्ता उच्च न्यायालय ने संदेशखाली में धारा 144 की घोषणा पर अंतरिम रोक लगा दी थी। न्यायमूर्ति कौशिक चंद ने सोमवार को आदेश दिया कि अगले आदेश तक रोक प्रभावी रहेगी। इसके बावजूद प्रशासन पूरे इलाके में प्रतिबंध लगा रहा है।

संदेशखाली में अब तक क्या हुआ?

संदेशखाली में स्थानीय महिलाओं ने फरार तृणमूल (टीएमसी) नेता शाहजहां शेख पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिलाओं ने दावा किया है कि शेख शाहजहां दो स्थानीय टीएमसी नेताओं शिबू हाजरा और उत्तम सरदार और उनके लोगों के साथ मिलकर सालों से महिलाओं का यौन उत्पीड़न कर रहे हैं। आदिवासियों की जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया जाता है और पुलिस से मदद मांगने पर टीएमसी नेताओं से समझौता करने की बात कही जाती है।

यह भी पढ़ेंः-Manohar Joshi Passes Away: राजकीय सम्मान के साथ ‘जोशी सर’ को दी जाएगी अंतिम विदाई

पिछले 15 दिनों से पूरे इलाके में विरोध प्रदर्शन और तनावपूर्ण माहौल है। शिबू हाजरा और उत्तम सरदार को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन शाहजहां फरार है। शाहजहां शेख पर पहले संदेशखाली इलाके में दंगे का आरोप लगा था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)