Saturday, November 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डचटपटी इमली में छिपा ग्लोइंग स्किन का राज, इस तरह करें इस्तेमाल

चटपटी इमली में छिपा ग्लोइंग स्किन का राज, इस तरह करें इस्तेमाल

नई दिल्लीः खट्टा खाने के शौकीन लोगों को इमली काफी पसंद आती है। इमली का इस्तेमाल खाना बनाने में भी खट्टापन लाने के लिए किया जाता है। साथ ही टिक्की के साथ तो इमली की चटनी का स्वाद ही लाजवाब होता है, मगर शायद आपको इमली के अन्य फायदों के बारे में कोई जानकारी नहीं होगी। स्वाद व चटकारे के लिए इस्तेमाल की जाने वाली इमली हमारी स्किन के लिए भी काफी लाभकारी होती है। दरअसल, इमली में अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड होता है, जो अपने एक्सफोलिएटिंग गुणों के लिए जाना जाता है। इसी गुण के कारण यह आपकी स्किन पर एंटी एजिंग इफेक्ट डालने में मदद करता है। यहां आपको बताएंगे कि कैसे आप इमली का अलग तरह से इस्तेमाल अपनी स्किन के लिए कर सकते हैं।

फेसवॉश की तरह करें इस्तेमाल
इमली को आप फेसवॉश के स्थान पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक बर्तन में इमली का पल्प, दही और गुलाब जल को मिक्स करना होगा। इसके तैयार होने के बाद अब इसे अपने चेहरे पर 20 मिनट तक के लिए लगा कर रखें और फिर इसे धोलें। इससे आपकी स्किन हाइड्रेट रहेगी और चेहरा भी साफ बना रहेगा।

स्क्रब के तौर पर करें प्रयोग
आप इमली का स्क्रब बना कर भी चेहरे को क्लीन करने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इमली के स्क्रब को बनाने के लिए एक बर्तन में इमली का पल्प, ब्राउन शुगर, नींबू का रस और बेकिंग सोडा डालकर मिक्स कर लें। अब इसे अपने गर्दन और चेहरे पर लगाएं और कुछ देर बाद चेहरे को रगड़ कर अच्छे से पानी से धोलें। इससे आपके चेहरे की डस्ट और गंदगी हट जाएगी और आपका खिला चेहरा निखर कर सामने आ जाएगा। आप इस स्क्रब का इस्तेमाल पूरी बॉडी पर भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें..विराट कोहली का खराब फॉर्म टीम इंडिया को पहुंचा रहा नुकसान,…

टोनर के तौर पर करें इस्तेमाल
टोनर बनाने के लिए एक कप इमली को पानी में उबाल लें और उसका पानी छान कर निकाल लें। फिर अलग से चाय की पत्ती को उबाल लें और उसका पानी भी निकाल लें। अब दोनों ही पानी को मिक्स कर के एक स्प्रे वाले बॉटल में भर लें और जब भी आपका मन करें इसका इस्तेमाल करें।

बनाएं इमली का फेस मास्क
इतना ही नहीं आप इमली का फेस मास्क भी बना कर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपके चेहरे पर निखार आ जाएगा। इमली का फेस मास्क बनाने के लिए इमली के पल्प को कच्चे चावल के साथ ब्राउन होने तक भून लें। अब इसे मिक्सर में डाल कर पीस लें। अब इस पेस्ट में जैतून का तेल डालें और अच्छे से मिलाएं। इसके बाद इसे अपने चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाएं और फिर चेहरे को गुनगुने पानी से धोलें। इससे आपके चेहरा खिल कर सामने आ जाएगा।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें