Sunday, January 19, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशसरकारी स्कूलों में अनियमितता की कर सकेंगे शिकायत, हेल्पलाइन जारी

सरकारी स्कूलों में अनियमितता की कर सकेंगे शिकायत, हेल्पलाइन जारी

jharkhand-government

रांची: राज्य के सरकारी स्कूलों में अब किसी भी तरह की मनमानी नहीं चलेगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय (Directorate of Secondary Education jharkhand) ने टेलीफोन नंबर जारी किया है। अब कोई भी व्यक्ति इन नंबरों पर फोन कर प्रदेश के किसी भी सरकारी स्कूल के संबंध में शिकायत दर्ज करा सकता है।

बता दें कि पिछले दिनों शिक्षा विभाग को काम के बदले पैसे मांगने की शिकायत मिली थी, जिसे लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय (Directorate of Secondary Education jharkhand) सख्त हो गया है। यदि ऐसा कोई मामला आता है तो इसकी शिकायत माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को की जा सकती है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में सामान्य सूचना जारी की है। इसमें कहा गया है कि निदेशालय के अधीन संलग्न प्रादेशिक शिक्षा उपनिदेशक के कार्यालय में तथा जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं या दलाल तत्वों द्वारा विभिन्न कार्यों के लिए धन की मांग की जाती है, फिर सीधे विभाग से टेलीफोन नंबर- 0651-2400973 और 0651- 2446363 पर संपर्क कर सकते हैं। इसकी शिकायत की जानकारी साक्ष्य सहित उपलब्ध कराई जा सकती है। कहा गया है कि शिकायतकर्ता का नाम गुप्त रखा जाएगा।

ये भी पढ़ें..Ranchi: अलग-अलग बूथों पर भाजपा नेताओं ने सुनी PM की ‘मन की बात

21 जून तक बंद रहेंगे स्कूल

झारखंड में मौसम के तल्ख तेवर को देखते हुए एक बार फिर स्कूलों में अवकाश बढ़ा दिया गया है। झारखंड में सभी स्कूलों को 21 जून (Summer vacations extended in Jharkhand) तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि प्रचंड गर्मी और लू को देखते हुए प्रदेश में सभी श्रेणी के सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त और गैर सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक विद्यालयों में कक्षा केजी से कक्षा आठ तक के स्कूल 21 जून (Summer vacations extended in Jharkhand) तक बंद रहेंगे। कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं सुबह 7 बजे से 11 बजे तक चलेंगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें