spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डनेटफ्लिक्स पर जल्द रिलीज होगा ‘मसाबा मसाबा’ का दूसरा सीजन

नेटफ्लिक्स पर जल्द रिलीज होगा ‘मसाबा मसाबा’ का दूसरा सीजन

मुंबईः फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता की सीरीज ‘मसाबा मसाबा’ का दूसरा सीजन जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रहा है। इस पर मसाबा गुप्ता का कहना है कि इस शो का कॉन्सेप्ट बड़े पर्दे पर नहीं चलेगा। वह कहती हैं कि आज भी भारतीय दर्शकों को सिनेमाघरों में ‘लार्जर-दैन-लाइफ’ अनुभव देने वाले शो देखना ही पसंद है। उन्होंने कहा कि हमारे जैसा शो बड़े पर्दे पर काम नहीं करेगा। लेकिन मुझे लगता है कि यह ओवर-द-टॉप (ओटीटी) को पूरी तरह से सूट करता है।

उन्होंने कहा कि हम एक हल्का-फुल्का शो लेकर आए हैं और उसे ऐसे लोगों तक पहुंचा रहे हैं, जो इसे समझने में सक्षम हैं। जबकि सिनेमाघर में दर्शक बड़े बजट की लॉर्जर-दैन-लाइफ वाली फिल्में देखने जाते हैं। लेकिन आज ओटीटी की बदौलत सार्थक सामग्री के लिए भी उतनी ही जगह है। कुछ चीजें कुछ जगहों पर ही सही असर डालती हैं। इस शो में मसाबा और उनकी मां, अभिनेत्री नीना गुप्ता ने खुद के काल्पनिक किरदार निभाए हैं। इस शो में नील भूपालम, रिताशा राठौर, स्मरण साहू और सत्यदीप मिश्रा भी नजर आएंगे।

यह भी पढ़ेंःदूसरी बार माता-पिता बनने वाले हैं हरभजन सिंह और गीता बसरा

मसाबा कहती हैं कि जिस तरह से हमने अपनी कहानी बताई है और इस शो को वास्तविक महसूस कराया है, यह ऐसा है जैसे आप मेरे लिविंग रूम में बैठे हों। भारत का एक बड़ा हिस्सा इसके लिए तैयार नहीं है। उन्हें शायद इसमें एक और दशक लगेगा।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें