भोपाल: देशभर में आज से कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो गया। मुख्य तौर पर 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। मध्य प्रदेश में भी आज से 186 स्वास्थ्य संस्थाओं में दूसरे चरण में कोरोना का टीका लगेगा। भोपाल में कोरोना के दूसरे चरण का टीकाकरण सोमवार सुबह 10 बजे से शुरू हो चुका है, हालांकि टीकाकरण सुबह 9 बजे से शुरू होना था, लेकिन पोर्टल चालू नहीं होने की वजह से इसे एक घंटे देरी से शुरू किया गया। मध्य प्रदेश को दूसरे चरण के लिए वैक्सीन के 16.63 लाख डोज मिलेंगे।
इसी क्रम में मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई। मंत्री डा. चौधरी सोमवार सुबह राजधानी भोपाल के जेपी अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने कोरोना की पहली डोज ली। स्वास्थ्य मंत्री ट्वीट कर भी इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा ‘आज भोपाल के जेपी अस्पताल पहुँच कोविड 19 की वैक्सीन लगवाई और प्रदेश की जनता को भरोसा दिलाया कि वैक्सीन पूर्णत: सुरक्षित है। इधर गांधी मेडिकल कॉलेज में बुजुर्गों को टीका लगाया जा रहा है। मंत्री विश्वास सारंग के मौजूदगी में टीका लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः-हत्या के आरोपित को न्यायालय ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा, जानें पूरा मामला
राजधानी में इन जगहों पर लगेगा टीका
एम्स, हमीदिया, जेपी अस्पताल, प्रोतिमा मलिक पुलिस अस्पताल, बीएमएचआरसी, कस्तूरबा अस्पताल, ईएसआई अस्पताल, बैरागढ़ सिविल अस्पताल, बैरसिया सिविल अस्पताल, चिरायु, एलएन मेडिकल कॉलेज, एमआईएमएस, पीपुल्स मेडिकल कॉलेज, आरकेडीएफ मेडिकल कॉलेज, नेशनल अस्पताल, नोबल अस्पताल और भोपाल केयर हॉस्पिटल।