कानपुरः उत्तर प्रदेश के कानपुर में 24 घंटे के अंदर दूसरा बड़ा सड़क हादसा हुआ है। शनिवार रात (1 अक्टूबर) अहिरवां फ्लाई ओवर पर तेज रफ्तार ट्रक ने लोडर में टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था की लोडर में सवार पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई। हादसे में दस लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के शिकार हुए सभी लोग मुंडन कराने के लिए एक लोडर (छोटा हाथी) में सवार होकर विंध्यांचल जा रहे थे। यह लोग जूही व बारादेवी क्षेत्र के रहने वाले एक परिवार के सदस्य थे।
ये भी पढ़ें..Indonesia Violence: फुटबॉल मैच के दौरान हिंसा, 129 से ज्यादा लोगों की हुई मौत, देखें खौफनाक वीडियो
हादसे में कसक पुत्री सुरेश सिंह, गुड़िया पत्नी सुशील, सुनील पुत्र स्वर्गीय रमेश चन्द्र, रामा देवी पुत्री रमेश चन्द्र, सूरज पुत्री सरेश सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। आकाश पुत्र सुरेश, प्रिंस पुत्र सुनील, प्रथम पुत्र सुशील, वैष्णवी पुत्री सुनील, रानी पत्नी सुरेश, बिल्ली मौसी उर्फ रीता, रेखा, प्रिया पुत्री सुनील, कुटपुट पत्नी हीरालाल, रेनू पत्नी सुनील घायल हो गए। घायलों का हैलट अस्पताल भेजा गया है। पुलिस आयुक्त बीपी जोग दण्ड, संयुक्त पुलिस आयुक्त आनन्द प्रकाश तिवारी समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंचे।
ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 26 की मौत
बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के कानपुर में ही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलट जाने से 26 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। कुछ और लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक ये सभी नवरात्र के मौके पर उन्नाव के चंद्रिका देवी मंदिर से दर्शन करके कोरथा गांव लौट रहे थे। यूपी की योगी सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50 हजार रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की है। इस हादसे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी ने दुख जाहिर किया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)