देश

Palamu: कोयल नदी पर बनेगा दूसरा पुल, अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी

पलामू (Palamu): मेदिनीनगर-शाहपुर चैनपुर होते हुए कोयल नदी पर दूसरा पुल बनेगा। पुल निर्माण विभाग अभियंत्रण झारखंड ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। इसके लिए विभाग के कार्यपालक अभियंता ने उन लोगों को नोटिस दिया है, जो पथ विभाग के लिंक पथ की रैयती जमीन और उसके दोनों तरफ 1372 गैरमजरूआ जमीन का अतिक्रमण कर घर और दुकान बना रहे हैं। ऐसे लोगों में पलामू चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महानगर अध्यक्ष और झामुमो व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष दीपू चौरसिया (पिता पन्ना लाल चौरसिया) भी शामिल हैं। सभी को एक माह के अंदर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया है। ऐसा न करने पर जबरन बेदखल करने की चेतावनी दी गई है। कहा गया है कि 1 लाख रुपये प्रति दिन और महीने का जुर्माना लगाया जाएगा। ये भी पढ़ें..Sahibganj: आधी रात को घर में घुसकर रेलकर्मी की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

जाम से मिलेगी राहत

पुल निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने पत्र के माध्यम से बताया है कि सांसद व विधायक की अनुशंसा पर नये पुल के निर्माण की स्वीकृति मिल गयी है। नए पुल के निर्माण से प्रमंडलीय मुख्यालय में रोजाना लगने वाले जाम से आम लोगों व परिवहन चालकों को राहत मिलेगी। सर्वे में इंजीनियरिंग टीम की जानकारी और रिपोर्ट से पता चला कि सड़क के दोनों तरफ पथ विभाग के लिंक पथ की जमीन पर अतिक्रमण कर निर्माण कराया गया है, जो अवैध है। इधर, पत्र मिलने के बाद चैंबर के महानगर अध्यक्ष दीपू चौरसिया समेत अन्य लोग चिंतित हो गये हैं और मापी में जुट गये हैं। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि पुल के दोनों ओर बने मकानों व दुकानों के कितने हिस्से पर अतिक्रमण किया जा रहा है। एक अनुमान के मुताबिक लोगों की नापजोख हो रही है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)