मौसम की पहली बर्फबारी, कुल्लू व लाहौल में बिछी सफेद चादर

0
42

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में सितंबर के दूसरे सप्ताह में ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। शुक्रवार को जिला कुल्लू व लाहौल स्पीति की ऊंची चोटियों पर भी हल्की बर्फबारी हुई है। वहीं तंगलांग ला पर भी हल्की बर्फबारी देखने को मिली, जिसके बाद यहां का मौसम खुशनुमा हो गया है। इसी के साथ ही कुल्लू एवं लाहौल में ठंड की शुरुआत हो गई है।

ये भी पढ़ें.. हैप्पी बर्थडेः साल 2007 में रजनीकांत के साथ इस फिल्म से श्रेया सरन को मिली राष्ट्रीय स्तर पर पहचान

वहीं कुल्लू के उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने मौसम विभाग के हवाले से बताया है कि घाटी में अभी कुछ दिनों तक मौसम खराब रहेगा। ऐसे में सैलानियों से भी आग्रह किया गया है कि वे ऊंचाई वाले स्थानों का रुख ना करें। इसके अलावा स्थानीय लोग भी नदी नालों के किनारे जाने से परहेज करें। मौसम विभाग के अनुसार कुल्लू में 12 सितंबर तक भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है।

ऊंची चोटियों पर बर्फबारी के चलते लाहौल घाटी से भेड़ पालकों ने अब निचले इलाकों का रुख करना शुरू कर दिया है। एचआरटीसी केलांग के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगलचंद मनेपा ने बताया कि केलांग से लेह की ओर जाने वाले रास्ते में कई जगहों पर बर्फबारी हुई है। हालांकि अभी तक वाहनों की आवाजाही के लिए सड़क पूरी तरह से सुरक्षित है। अगर आने वाले दिनों में मौसम अधिक बिगड़ता है, तो बर्फबारी के कारण मनाली – लेह सड़क मार्ग भी प्रभावित हो सकता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)