Tuesday, March 25, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डजम्मू-कश्मीर के रियासी में छिपे दूसरे आतंकी को सुरक्षाबलों ने घेरा, मुठभेड़...

जम्मू-कश्मीर के रियासी में छिपे दूसरे आतंकी को सुरक्षाबलों ने घेरा, मुठभेड़ में एक ढेर

जम्मू: जम्मू संभाग के रियासी जिले की चसाना तहसील के तुली इलाके में एक घर में छिपे दूसरे आतंकी को मार गिराने के लिए मंगलवार को दूसरे दिन भी मुठभेड़ जारी रही। सोमवार को आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया, जबकि घर में छिपा दूसरा आतंकी अब भी रुक-रुक कर फायरिंग कर रहा है। इस बीच इलाके में अन्य आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

जबरन स्थानीय के घर में घूसे आतंकी 

वहीं सुरक्षा बलों ने छिपे हुए आतंकी के घर के आसपास घेरा सख्त कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार सुबह जब सुरक्षा बलों ने घर के करीब जाने की कोशिश की तो अंदर से जोरदार गोलीबारी हुई। हालांकि, इस फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ। दरअसल, सोमवार सुबह रियासी जिले की चासना तहसील की तुली अपर बी पंचायत में दो हथियारबंद आतंकी एक स्थानीय अब्दुल लतीफ के घर में जबरन घुस गए। आतंकियों ने उनसे पहले चाय बनाने को कहा। चाय पीने के बाद आतंकियों ने कहा कि वे कुछ देर यहां रुकेंगे और फिर यहां से चले जाएंगे। इसी दौरान थके हुए आतंकियों की नजर उन पर पड़ी। इसी बीच अब्दुल लतीफ घर से बाहर आ गए, जबकि उनकी पत्नी घर के अंदर ही रहीं ताकि आतंकियों को शक न हो। बाहर आकर लतीफ ने पुलिस को सूचना दी। सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर घर को घेर लिया। इसी दौरान अब्दुल लतीफ की पत्नी भी घर से बाहर आ गई और बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। जब आतंकियों की नींद खुली और उन्होंने खुद को घिरा हुआ पाया तो उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

आला अधिकारी मौके पर मौजूद 

इस दौरान सुरक्षा बलों ने उसे सरेंडर करने का मौका भी दिया। जब वह नहीं माने तो सुरक्षा बलों ने जोरदार प्रहार किया। सुरक्षा बलों से बचने की कोशिश में एक आतंकी घर से बाहर निकलकर पास के खेतों की ओर भागा, लेकिन सुरक्षा बलों ने उसे मार गिराया। दूसरा आतंकी अभी भी घर के अंदर है और रात भर रुक-रुक कर फायरिंग करता रहा। इस दौरान एक पुलिस कांस्टेबल आज्ञा सिंह और एक सेना का जवान घायल हो गए, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। घर में छिपे आतंकी को मार गिराने का ऑपरेशन मंगलवार सुबह से ही जारी है। इस दौरान पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। अब्दुल लतीफ को पुलिस का एसपीओ बताया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, पति-पत्नी की सूझबूझ से सुरक्षा बलों को एक आतंकी योजना को नाकाम करने में मदद मिली है।

यह भी पढ़ें-Pakistan: अगस्त में आतंकी घटनाओं से दहला पाकिस्तान, एक माह में हुए 54 हमले, 112 लोगों ने गवाईं जान

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें