उत्तराखंड

उत्तराखंड में आपदा के 13वें दिन भी लापता लोगों की तलाश जारी, अब तक 62 शव बरामद

देहरादूनः चमोली आपदा के 13वें दिन शुक्रवार को प्रभावित इलाकों में 141 लापता व्यक्तियों की खोजबीन और तपोवन सुरंग से मलबा निकालने का कार्य जारी है। अब तक 62 शव और 27 मानव अंग बरामद हो चुके हैं जबकि 142 लोग अभी भी लापता हैं। आपदा प्रभावित 13 गांवों में बिजली और पेयजल आपूर्ति बहाल हो चुकी है। प्रभावित क्षेत्रों और तपोवन सुरंग से मलबा निकालने का कार्य जारी है।

आपदा में लापता 204 लोगों में से 62 शव मिल चुके हैं, जबकि 143 अभी भी लापता हैं। वहीं 27 मानव अंग भी अलग-अलग स्थानों से बरामद हुए हैं। एनटीपीसी से 12 व्यक्ति सुरक्षित निकाले गए। आपदा में छह पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं। ऋषिगंगा की आपदा में लापता लोगों में से तीन और लोगों के शव गुरुवार को बरामद हुए। आपदा के 12 वें दिन तपोवन सुरंग से दो लोगों और रैणी गांव निवासी एक महिला का शव मिला। टनल से एक मानव अंग भी बरामद हुआ है। तीनों शवों की शिनाख्त हो गई है।

यह भी पढ़ें-काजोल ने बेहद मजेदार अंदाज में सासू मां को दी जन्मदिन...

राज्य आपदा परिचालन केंद्र के मुताबिक आपदा में प्रभावित 13 गांवों में विद्युत विभाग ने बिजली और जल संस्थान ने पेयजल आपूर्ति सुचारू कर दी है। सात फरवरी को ऋषिगंगा में आई बाढ़ में रैणी पावर प्रोजेक्ट और तपोवन जल विद्युत परियोजना में काम करने वाले कर्मचारियों और मजदूरों के अलावा स्थानीय लोग लापता हो गए थे। जोशीमठ थाने में अब तक 204 लोगों की गुमशुदगी दर्ज की जा चुकी है। इसके साथ ही 56 परिजनों और 49 शवों के डीएनए सैंपल मिलान के लिए एफएसएल देहरादून भेजे गए हैं।