जोधपुरः मानसून के सीजन में कई बार भारी बारिश के चलते लोगों की जान पर बन आती है। कई बार जीवित बचाया तो है तो कई बार उन्हें मृतावस्था में पानी से बाहर निकाला जाता है। वैसे तो स्थानीय गोताखोर के साथ सिविल डिफेंस आदि की टीमें लगी है। मगर प्रदेश में एसडीआरएफ (SDRF) अपनी अलग कार्यशैली के साथ काम कर रही है। एडीआरएफ के डिप्टी कमाण्डेंट बटालियन मुख्यालय जयपुर के गणपति महावर ने दौरा किया। जोधपुर में एसडीआरएफ के जवानों के साथ बात की और उन्हें उपलब्ध करवाए गए उपकरणों की जानकारी जुटाई।
ये भी पढ़ें..इलाहाबाद उच्च न्यायालय और लखनऊ खंडपीठ के 800 से ज्यादा सरकारी वकील बर्खास्त
देखा जाएं तो SDRF ने साल 2016 से लेकर साल 2022 तक 932 रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 9228 लोगों की जान बचाई है। साथ ही 719 मृत लोगों का भी रेस्क्यू किया गया। अभी बारिश के सीजन में जून से लेकर जुलाई माह के बीच में 42 जीवित लोगों का रेस्क्यू किया तो 30 मृत लोगों को भी पानी से निकाला गया।
एडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट गणपति महावर ने बताया कि एसडीआरएफ डीजीपी सुष्मित विश्वास, आईजी राघवेंद्र सुहासा एवं कमाण्डेंट राजकुमार गुप्ता के दिशा निर्देशानुसार एसडीआरएफ की 8 कंपनिया लगी हुई है। इसमें 47 टीमें काम कर रही है। जोकि 25 जिलों में कार्यरत है। इनमें एक हैडकांस्टेबल के साथ दस कांस्टेबल, एक कांस्टेबल मयचालक को रखा गया है। एक एसओपी तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि इन टीमों को 74 उपकरण से सुसज्जित किया गया है। जोकि हर वक्त इनके साथ रहते है। ताकि पानी में डूबतों को बचाया जा सकें साथ ही मृत लोगों एवं पशुओं को भी बाहर निकाला जा सकें।
डिप्टी कमाण्डेंट महावर के अनुसार एसडीआरएफ की तरफ से साल 2016 से अब तक 932 रेस्क्यू ऑपरेशन किए गए है। लोगों की जान बचाने के साथ मृत लोगों को भी निकाला गया है। 58 जीवित पशुओं के साथ 10 मृत मवेशी भी टीमों ने रेस्क्यू किया है। इन दिनों बारिश के सीजन में जोधपुर संभाग में जोधपुर के अलावा जालोर, पाली सिरोही में टीमें कार्य कर रही है। प्रदेश भर में 25 जिलों में टीमें लगी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)