Kangra में ट्रैकिंग करने गए 40 पर्यटक फंसे, SDRF की टीमों ने किया रेस्क्यू

0
30

kangra-tourists-rescue

धर्मशाला : मौसम में बदलाव के कारण अचानक हुई भारी बारिश से कांगड़ा जिले (Kangra) के ऊपरी इलाकों में फंसे करीब 40 पर्यटकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। इन पर्यटकों को धर्मशाला के ऊपरी क्षेत्र शाहपुर क्षेत्र के भागसूनाग, गुना माता और करेरी झील से रेस्क्यू किया गया है। रविवार देर शाम अचानक हुई तेज बारिश के कारण इन इलाकों में नालों और गड्ढों में पानी का स्तर काफी बढ़ गया, जिससे ये पर्यटक फंस गए।

कांगड़ा जिले (Kangra) के ऊपरी इलाकों में फंसे पर्यटकों की सूचना के बाद जिला व पुलिस प्रशासन सहित एसडीआरएफ की टीमों ने तीनों जगहों से उन्हें रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। ये पर्यटक हिमाचल के अलावा भागसू जलप्रपात और ट्रेकिंग स्थल गुना माता के दर्शन करने के लिए करेरी झील और राजस्थान, दिल्ली, पंजाब समेत अन्य राज्यों में पहुंचे थे। सबसे ज्यादा 26 पर्यटकों को करेरी झील से जबकि 14 पर्यटकों को भागसुनाग और गुना माता से बचाया गया है।

ये भी पढ़ें..Shimla: सीएम ने ई-बसों को दिखाई हरी झंडी, बस में बैठकर पहुंचे सचिवालय

तेज बारिश से बढ़ गया जलस्तर

एएसपी कांगड़ा हितेश लखनपाल ने बताया कि धौलाधार रेंज के ऊपरी इलाकों में बीती शाम अचानक हुई तेज बारिश के कारण कई नालों और गड्ढों में जलस्तर बढ़ गया, जिससे करीब 40 पर्यटक इन तीनों इलाकों में फंस गए। इनके फंसे होने की सूचना पुलिस को मिली तो इन्हें छुड़ाने के लिए थाना मैक्लोडगंज समेत थाना शाहपुर से एसडीआरएफ की टीमें भेजी गईं। इन टीमों ने काफी मशक्कत के बाद सभी को सकुशल रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।

पर्यटकों से की अपील

उन्होंने बताया कि बीते रविवार देर शाम भागसू और गुना माता में फंसे सैलानियों को बचा लिया गया, लेकिन करेरी झील में फंसे सैलानियों को बीती रात करीब ढाई बजे बचा लिया गया। उन्होंने बताया कि सभी पर्यटक सुरक्षित हैं और उनका प्राथमिक उपचार कर अन्य औपचारिकताएं पूरी कर ली गयी हैं। उन्होंने पर्यटकों से विशेष रूप से अपील की है कि वे मौसम के पूर्वानुमान को देखकर ही इन जगहों पर जाएं क्योंकि इस बार बारिश का मौसम पहले ही बन चुका है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)