हिसारः हांसी अनुमंडल के मसूदपुर गांव में मकान की दीवार बनाने के विवाद में सोमवार को सिवानी में तैनात एसडीएम (SDM) के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। मारपीट के दौरान रॉड से हमला कर बेहोश हुए एसडीएम को परिजन इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में ले गए। सूचना मिलने पर पुलिस निजी अस्पताल पहुंची और मसूदपुर निवासी व सिवानी में तैनात एसडीएम सुरेश कुमार की शिकायत पर उनके पड़ोसियों बलवान उर्फ काला, सोनू व रितु के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस को दी शिकायत में सुरेश कुमार ने कहा है कि वह सिवानी में एसडीएम के पद पर तैनात है और किसी निजी काम से गांव मसूदपुर आए थे। सुरेश कुमार ने बताया कि उसका भाई सत्यवान गांव में अपना मकान बनवा रहा है। मकान के साथ ही आरोपी बलवान का घर है और बलवान का पिछले कई दिनों से अपने घर से सटी दीवार को लेकर परिवार से झगड़ा चल रहा था।
इसके बावजूद मैंने भाई सत्यवान से कहा कि दीवार की जमीन के लिए मत लड़ो और दीवार से चार इंच छोड़कर अपनी दीवार निकाल लो। जब उसका भाई सत्यवान दीवार हटा रहा था तो बलवान, काला, बलवान का बेटा सोनू और बेटी रीतू अपने भाई सत्यवान से झगड़ने लगे। सुरेश ने बताया कि झगड़े के समय वह पास में ही अपने मामा के घर गया हुआ था।
यह भी पढ़ेंः-कलकत्ता हाईकोर्ट में हुई अहम सुनवाई, बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर आया बड़ा अपडेट
झगड़े का शोर सुनकर वह सत्यवान के घर पहुंचा और उन्हें लड़ने से रोका तो बलवान ने कहा कि पहले मैं तुम्हें एसडीएम बनाता हूं और यह कहते हुए सबने मिलकर उसके सिर पर डंडे से वार कर दिया और जब उसने वहां से भागने की कोशिश की हमलावरों बुरी तरह पीटा । उसके हाथों और उंगलियों पर रॉड से हमला कर दिया। इसके बाद वह बेहोश हो गया। परिजनों ने उसे इलाज के लिए हांसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)