फतेहाबादः टोहाना के उपमंडलाधीश डॉ. वीरेंद्र सिंह ने सोमवार को एसडीएम टोहाना का अतिरिक्त कार्यभार संभाला लिया। टोहाना के एसडीएम अनिल कुमार दून के छुट्टी पर होने के कारण डॉ. वीरेंद्र सिंह को यह चार्ज दिया गया है। अब डॉ. वीरेंद्र सिंह रतिया के साथ-साथ टोहाना उपमंडल का भी अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे।
कार्यभार संभालने के उपरांत डॉ. वीरेंद्र सिंह ने लघु सचिवालय स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कार्यालय में तय समय पर सभी की हाजिरी सुनिश्चित हो और कार्यालय में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यालय में साफ-सफाई तथा रिकॉर्ड को दुरूस्त करके रखें। एसडीएम डॉ. वीरेंद्र सिंह ने राजस्व विभाग के पटवारियों व कार्यालय में आम नागरिकों से बात कर कार्यालय में होने वाले कार्य के बारे में जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने आबकारी एवं कराधान विभाग व रोजगार विभाग के अधिकारियों से कार्यकाल में हो रहे कार्य का जायजा लिया। इसके उपरांत उन्होंने समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग, बागवानी विभाग, सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को कहा कि समय पर कार्यालय में आए और आमजन के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर निपटाए। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर होने वाले कार्यों को जल्द से जल्द निपटाए। किसी भी कार्य के लिए नागरिकों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़े।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)