Featured दुनिया

Scripps Spelling Bee: भारतीय मूल के छात्रों का दबदबा, 11 फाइनलिस्ट में से 10 भारतवंशी

dev-shah Scripps Spelling Bee: वाशिंगटनः अमेरिका में रह रहे भारतीय प्रवासियों का दबदबा अंग्रेजी में भी जारी है। यूएस नेशनल स्पेलिंग प्रतियोगिता स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी (Scripps Spelling Bee) में 11 फाइनलिस्ट में से दस भारतीय मूल के हैं। इतना ही नहीं इस प्रतियोगिता का विजेता भी एक भारतीय बालक ही बना है। अमेरिका में हर साल अंग्रेजी शब्दों की सही वर्तनी को चुनौती देने वाली एक राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित होती है। इस साल इस प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचने वाले 11 बच्चों में से 10 भारतीय मूल के थे। अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा के लार्गो के 14 वर्षीय देव शाह ने यह प्रतियोगिता जीती। भारतवंशी देव ने 11 अक्षरों के शब्द ’सैमोफाइल’ की स्पेलिंग सही करके प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया। ’सैमोफाइल’ रेतीले क्षेत्रों में पाए जाने वाले पौधे या जीव हैं। आठवीं कक्षा के छात्र देव ने नेशनल हार्बर, मैरीलैंड में शब्दों को लिखने के लिए विजेता की ट्रॉफी और 50,000 डॉलर का पुरस्कार जीता। ये भी पढ़ें..Odisha train accident: मोदी राज में देश का सबसे बड़ा ट्रेन...

फाइनल में देव शाह का शैलर्ट वॉल्श से हुआ सामना

प्रतियोगिता के फाइनल में देव शाह का सामना वर्जीनिया के अर्लिंगटन से 14 वर्षीय शैलर्ट वॉल्श से हुआ। वह उपविजेता रही। शैलर्ट वॉल्श फाइनल में पहुंचने वाले एकमात्र गैर-भारतीय प्रतियोगी थीं। फाइनल में पहुंचने वाले 11 प्रतियोगियों में से शेष सभी 10 प्रतियोगी भारतीय मूल के थे। श्रद्धा रचमरेड्डी और सूर्या कापू ने 15,000 डॉलर की पुरस्कार राशि के साथ तीसरा स्थान साझा किया। स्पेलिंग बी प्रतियोगिता में ढाई दशक से भारतीय मूल के बच्चों का दबदबा रहा है, जबकि अमेरिका में भारतीय मूल के छात्रों की संख्या 1फीसदी से भी कम है। फिर भी प्रत्येक वर्ष इस स्पेलिंग प्रतियोगिता के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले 300 बच्चों में से 20 प्रतिशत से अधिक भारतीय मूल के हैं। 2008 से लगातार भारतीय मूल के छात्र इस प्रतियोगिता को जीत रहे हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)