प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

बिना फिटनेस के चलने वाले स्कूली वाहनों पर कसेगा शिकंजा, दर्ज होगी एफआईआर

लखनऊः परिवहन विभाग राजधानी लखनऊ के स्कूलों में बिना फिटनेस के चलने वाले वाहनों पर अब शिकंजा कसने जा रहा है। स्कूली वाहनों में बच्चों की जान को जोखिम में डालकर सफर कराने वाले स्कूल संचालकों पर भी प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज कराने की तैयारी है। परिवहन विभाग के मुताबिक, लखनऊ में बिना फिटनेस के स्कूल वाहनों का संचालन करने वालों को नोटिस देने, चालान और जुर्माने की कार्रवाई करने के बाद भी सुधार नहीं हो रहा है। अब ऐसे स्कूलों को चिह्नित किए जाने का कार्य सोमवार से शुरू हो गया है।

ऐसे वाहन सूचीबद्ध किए जा रहे हैं जो बिना शीशे, खिड़कियों, जाली और अग्निशमन यंत्र के संचालित किए जा रहे हैं। इसके लिए यात्री कर अधिकारी (पीटीओ) को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बिना फिटनेस के चलने वाले स्कूल वाहन को चिह्नित करने के बाद स्कूल संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) संदीप कुमार ने लखनऊ में बिना फिटनेस के चलने वाले स्कूल वाहनों पर शिकंजा कसने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजा है।

ये भी पढ़ें..दो दिवसीय दौरे पर असम पहुंचे अमित शाह, कई परियोजनाओं की...

इसमें बिना फिटनेस के स्कूल वाहनों का संचालन करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई करने और न मानने की दशा में स्कूलों की मान्यता खत्म करने पर विचार करने के लिए कहा गया है। परिवहन मुख्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि प्रदेश शासन बिना फिटनेस के चलने वाले स्कूली वाहनों पर सख्त हो गया है। ऐसे में बिना फिटनेस वाले वाहनों में बच्चों की जान को जोखिम में डालकर सफर कराने वाले स्कूल संचालकों पर भी अब शिकंजा कसा जाएगा। बिना फिटनेस के चलने वाले स्कूली वाहनों को चिन्हित करने का कार्य शुरू कर दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…