Scorpio fire due to short circuit: मिर्जापुर जनपद के लालगंज का मामला थाना के प्रतापपुर टोल प्लाजा के पास का है जहां, मंगलवार को चंदौली से विंध्याचल आ रही स्कार्पियो में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने प्रचंड रुप धारण कर लिया। आस-पास के लोगों ने पुलिस और अग्निशमन टीम को सूचना दी मौके पर पहुंची टीम ने तत्काल रेस्क्यू कर स्कार्पियो में सवार आठ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।
विंध्याचल दर्शन के लिए जा रहे थे श्रद्धालु
चन्दौली जनपद के मुगलसराय निवासी राजकुमार मंगलवार को अपने परिवार के साथ निजी वाहन स्कार्पियों से विंध्याचल दर्शन-पूजन के लिए जा रहे थे। अदलहाट क्षेत्र अंतर्गत प्रतापपुर टोल प्लाजा के पास स्कार्पियों में शॉर्ट सर्किट की वजह से अचानक आग लग गई।
ये भी पढ़ें: इस सुपरफूड लिए योगी सरकार लागू करेगी योजनाएं, किसान होंगे मालामाल
घंटों मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
आग लगने के बाद स्कार्पियो चालक ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना पर अदलहाट पुलिस व फायर विग्रेड ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया। हालांकि, घटना में कोई जनहानि नही हुई। वहीं जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी चुनार मंजरी राव ने बताया कि, समय रहते स्कार्पियों सवार आठ दर्शनार्थियों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया गनीमत रही कि, इस घटना में कोई जनहानि नही हुई।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें