सिरमौर में हीट वेव के कारण 31 मई तक बंद रहेंगे स्कूल: जानिए पूरी डिटेल्स

20
lschools-will-remain-closed-till-may-31-due-to-heat-wave-in-sirmaur

Nahan : लू और भीषण गर्मी के कारण स्कूली विद्यार्थियों को हो रही परेशानी को देखते हुए एस।डी।एम। नाहन सलीम आजम ने नाहन उपमंडल के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों को 29 मई से 31 मई तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।

एसडीएम सलीम आजम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि भीषण गर्मी के कारण छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी तरह, अस्पतालों में हीट स्ट्रोक (लू), हृदय और श्वसन संबंधी रोगियों की संख्या में वृद्धि की संभावना को देखते हुए एहतियात के तौर पर यह निर्णय लिया गया है।

मंडलों के स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र रहेंगे बंद

एस।डी।एम। सलीम आजम द्वारा जारी आदेश में पटवार सर्कल खाला-क्यार, ददाहू, पटवार सर्कल बनकला, मोगीनंद, त्रिलोकपुर, बर्मापापड़ी बलसर, सुरला और पटवार सर्कल नाहन-3 (ग्रामीण) के सभी स्कूल, सार्वजनिक और निजी स्कूल, प्ले स्कूल शामिल हैं। नाहन उपमंडल। वहीं 29 मई से 31 मई तक आंगनबाडी केंद्रों को बंद रखने का आदेश दिया गया है।

यह भी पढ़ें-भाजपा का विपक्ष पर तीखा हमला, कहा- पंजाब से बंगाल तक बिखरा हुआ है गठबंधन

पांवटा साहिब उपमंडल के सभी स्कूल बंद रहेंगे

एस.डी.एम. पांवटा साहिब गुंजीत चीमा ने भी पांवटा उपमंडल के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 29 मई से 31 मई तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। एसडीएम नाहन और पांवटा साहिब की ओर से जारी आदेशों में कहा गया है कि उच्च एवं प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक इन आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करेंगे। एस।डी।एम। कफोटा राजेश वर्मा ने कफोटा उपमंडल के तहत आने वाले पांच पटवार सर्कलों के स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों को 29 मई से 31 मई तक बंद रखने का आदेश जारी किया है।

एस.डी.एम. कृषि विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कफोटा उपमंडल के अंतर्गत पटवार सर्कल भजौन, सतौन, जामना, शारली-मानपुर और पटवार सर्कल बरवास के सभी सार्वजनिक और निजी स्कूलों, प्ले स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद कर दिया गया है। 29 मई से 31 मई तक बंद रखने का आदेश दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)