Home उत्तर प्रदेश भीषण सर्दी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, 12 जनवरी तक बंद रहेंगे इंटर तक...

भीषण सर्दी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, 12 जनवरी तक बंद रहेंगे इंटर तक स्कूल

ठंड
Winter

सुलतानपुर: जिले में भीषण सर्दी का कहर जारी है। गलन भरी पछुआ हवा चलने से न्यूनतम तापमान लुढ़ककर फिर तीन और चार डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। ऐसे में प्राइमरी सेक्शन के बाद अब इंटर तक के कॉलेज भी अगले दो दिनों के लिये बंद करने के आदेश जिला प्रशासन ने दिये हैं। जिलाधिकारी के आदेश पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने 11 और 12 जनवरी तक इंटर तक के स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया है।

शीतलहर व कोहरे से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। घने कोहरे से सुबह देर तक सड़क पर वाहन रेंगते रहे।मंगलवार को भी धूप निकली नहीं, पछुआ हवा का कहर जारी रहा। मौसम विभाग ने अभी कोहरा व शीतलहर जारी रहने का अनुमान लगाया है। उल्लेखनीय है कि जिले में करीब दस दिन से सर्दी का सितम जारी है। घना कोहरा वैसे ही छाया हुआ है। शीतलहर व बर्फीली पछुआ हवा से रात को गलन भरी सर्दी सितम ढा रही है।

ये भी पढ़ें..दिल्ली HC ने अमेरिकी ऐप को जारी किया समन, कॉपीराइट उल्लंघन…

उधर, दृश्यता कम होने से सड़क व रेल यातायात की गति धीमी पड़ गई है। भीषण सर्दी के चलते लोग घरों में दुबकने को विवश हुए। सुबह कोहरा छाए रहने से लोगों ने वाहन की हेडलाइट जलाकर सफर तय किया। सर्दी से बचाव के लिए लोगों ने अलाव व गर्म कपड़ों का सहारा लिया। दिन भर लोग अलाव के पास इकट्ठा रहे। बढ़ती सर्दी को देखते हुये जिला प्रशासन ने 14 जनवरी तक सभी प्राइमरी स्कूल बंद कर दिया है। वहीं मंगलवार को इंटर तक के कॉलेज बंद होने के आदेश हो गये हैं अगले दो दिन स्कूल बंद रहेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version