कोविड प्रोटोकाॅल के साथ खुले विद्यालय, चार माह बाद छात्रों को देख उत्साहित हुए शिक्षक

42

कानपुरः वैश्विक महामारी कोरोना की सिकुड़ती दूसरी लहर के बाद सोमवार को सड़कों पर ड्रेस के साथ स्कूली छात्रों का आना-जाना दिखाई दिया। करीब चार माह बाद स्कूलों में हर घंटे बजने वाली घंटी सुनाई दी और छात्रों के साथ अध्यापकों में गजब का उत्साह दिखा। हालांकि पहले दिन स्कूलों में छात्रों की संख्या कम रही, लेकिन माहौल कुछ अलग ही रहा। अध्यापकों ने शिक्षण कार्य के साथ छात्रों का हालचाल जाना और बेहतर भविष्य की कामना की।

शासन ने कोरोना के घटते ग्राफ को देखते हुए कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यालयों को खोल दिया। इसके तहत सोमवार को पहले दिन करीब चार माह बाद जनपद के सभी सरकारी व निजी विद्यालय खुल गये और छात्र भी खुशी-खुशी स्कूल जाते नजर आये। हालांकि स्कूलों में कोविड गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया गया। इसके साथ मास्क और सेनेटाइजर चेक किया गया।

यह भी पढ़ें-इस एक्ट्रेस ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें, 15 लोगों…

स्कूलों में पहुंचे छात्र भी अपने सहपाठियों से मुलाकात करके खुश नजर आए, वहीं शिक्षक भी बच्चों से मुखातिब हुए। पहली पाली में सुबह आठ बजे से नौवीं से 12वीं तक कक्षाएं संचालित की गईं, जिसमें छात्रों की संख्या आधी रही। बाकी छात्र-छात्राओं के लिए दूसरी पाली में कक्षाएं संचालित करने की व्यवस्था की गई है। सरकार ने अभी नौवीं से 12वीं तक की कक्षाओं को दो पालियों में संचालित करने के निर्देश दिए है, जिसके अनुसार स्कूल खोले गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)