Monday, March 31, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमध्य प्रदेशMP News : बाइक को बचाने के दौरान पलटी स्कूल वैन...

MP News : बाइक को बचाने के दौरान पलटी स्कूल वैन , 2 बच्चे और ड्राइवर की हालत गंभीर

MP News : जिले के अलीराजपुर में सोमवार सुबह बच्चों को लेकर जा रही स्कूल वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दो बच्चे और ड्रायवर घायल हुए है। घायलों में एक बच्ची की हालत गंभीर होने पर उसे दाहोद रेफर किया गया है। अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए है। फिलहाल पुलिस मामले में जुट गई है।

अनियंत्रित होकर पलटी वैन       

जानकारी अनुसार केशव विद्यापीठ स्कूल की मैजिक वैन सोमवार सुबह बच्चों को लेकर कुंदपुर से झाबुआ आ रही थी। इस दौरान आंबाखोदरा के पास बाइक को बचाने की कोशिश में वैन का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। हादसे में कक्षा 6 की छात्रा माही पांचाल और 6 वर्षीय राघव मेड़ा घायल हैं। दोनों के सिर में चोट आई है। माही को गंभीर स्थिति के चलते दाहोद रेफर किया गया है। राघव का इलाज झाबुआ जिला अस्पताल में चल रहा है। हादसे की जानकारी मिलते ही अभिभावक अस्पताल पहुंचे। उन्होंने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया।

ये भी पढ़ेंः- Ind vs Pak: विराट कोहली का ऐतिहासिक शतक, भारत ने पाक को 6 विकेट से हराया

अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ की कार्रवाई की मांग     

अभिभावकों का कहना है कि, पिछले चार महीनों में पांच ड्राइवर बदले गए हैं। वैन लगातार देर से आ रही थी। समय की भरपाई के लिए ड्राइवर तेज रफ्तार में वाहन चलाते थे। अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। अभी तक स्कूल प्रबंधन या प्रशासन की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। मामले की जांच की मांग की गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें