Sunday, November 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़Chhatisgarh: दो अलग-अलग हादसों में छात्र समेत तीन लोगों की गई जान

Chhatisgarh: दो अलग-अलग हादसों में छात्र समेत तीन लोगों की गई जान

Accident

जांजगीर-चांपा: जिले में हुए सड़क हादसे (accident) में दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र की मौत हो गई है। वह अपने दोस्त के साथ बाइक से घूमने निकला था। उसी दौरान सामने से आई स्कूल वैन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसके चलते बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं उसका दोस्त घायल हो गया है। हादसा नवागढ़ थाना क्षेत्र में हुआ है।

ये भी पढ़ें..न्यूज एंकर रोहित रंजन की याचिका पर 7 जुलाई को सुनवाई…

पामगढ़ क्षेत्र के भंवतरा का रहने वाला संदीप कश्यप (10) अपने दीदी के घर हीरागढ़ पिछले दिनों आया हुआ था। संदीप भंवतरा में ही दूसरी कक्षा का छात्र था। वह बुधवार की सुबह 10 बजे के आस-पास अपने दोस्त हिरण कश्यप (15) के साथ बाइक से घूमने निकला था। दोनों बाइक में सवार होकर टूरी गांव की तरफ जा रहा रहे थे। इतने में रास्ते में एक स्कूल वैन तेज रफ्तार में आई और इनकी बाइक को टक्कर मारकर निकल गई। शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों को भी इस बात की सूचना दी गई है। फिलहाल ये नहीं पता चला सका है कि वह स्कूल वैन कौन से स्कूल की थी। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से दो की मौत

कोरबा : पसान थानांतर्गत कदममुड़ा गांव में खेत जुताई करते ट्रैक्टर पलटने से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद परिवार व गांव में मातम छा गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे (accident) की जांच शुरू कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार, आलोक प्रजापति के खेत में जोताई करते समय ट्रैक्टर पलट गया। इस हादसे (accident) में ग्राम सिर्री निवासी 40 वर्षीय अभिराम सिंह, 35 वर्षीय बैकुंठसिंह की मौत हो गई। बताया जा रहा कि जोताई के दौरान ट्रैक्टर सीखते समय अनियंत्रित होकर पलटने से दोनों दब गए। घटना की सूचना पर पसान पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें