रांची: झारखंड के गढ़वा के एक सरकारी स्कूल में मुस्लिम समाज के कुछ लोगों के दबाव पर प्रार्थना गीत (school prayer) बदले जाने के मामले ने मंगलवार को तूल पकड़ लिया। भाजपा नेताओं की आपत्ति के बाद राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आदेश दिया। इसके बाद गढ़वा के डीसी रमेश घोलप और पुलिस अधीक्षक अंजनी झा ने तत्काल एक्शन लिया और पुराने तौर-तरीके से प्रार्थना शुरू करायी गयी।
मामला गढ़वा जिला मुख्यालय के सदर प्रखंड अंतर्गत कोरवाडीह स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय का है। यहां मुस्लिम समाज के कुछ लोगों ने स्कूल के प्रधानाध्यापक युगेश राम से कहा कि गांव में हमारी आबादी 75 प्रतिशत है, इसलिए स्कूल में करायी जाने वाली प्रार्थना (school prayer) हमारे अनुसार होगी। उन्होंने दबाव डालकर ‘दया कर दान विद्या का हमें परमात्मा देना’ बोल वाली प्रार्थना बदलवा दी। इसकी जगह नया प्रार्थना गीत ‘तू ही राम है, तू रहीम है’ बहाल कर दिया गया। इसके अलावा प्रार्थना के दौरान बच्चों के हाथ जोड़ने का तरीका भी बंद करवा दिया गया।
ये भी पढ़ें..दिल्ली दंगों की आरोपी सफूरा जरगर को ईद पर मिली कश्मीर…
मंगलवार को जब यह मामला मीडिया में सामने आया तो झारखंड के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों रघुवर दास एवं बाबूलाल मरांडी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश, भवनाथपुर के विधायक भानुप्रताप शाही सहित पार्टी के कई नेताओं ने गहरी आपत्ति जतायी। सियासी बयानबाजी तेज हुई और इसे लेकर राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर भी निशाने साधे गये। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि यह तुष्टिकरण की राजनीति का परिणाम है। इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं की जा सकती। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकारी स्कूलों में ऐसा करने की छूट दी गयी तो जिस जगह पर जिस धर्म-मजहब के लोग ज्यादा संख्या में होंगे, वह अपने हिसाब से सब कुछ तय करने लगेंगे।
दीपक प्रकाश ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि वह झारखंड को किस ओर ले जाना चाहते हैं। भवनाथपुर के विधायक भानु प्रताप शाही ने इस मामले में राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से मिलकर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद शिक्षा मंत्री ने गढ़वा के डीसी और एसपी को फोन पर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके बाद जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की एक टीम स्कूल पहुंची और गांव के स्कूल प्रबंधन समिति के साथ बैठकर इस मामले को सुलझाया। तय हुआ कि पुरानी परंपरा के अनुसार ही प्रार्थना (school prayer) होगी। बीडीओ और सीओ की मौजूदगी में बच्चों ने मंगलवार को हाथ जोड़कर प्रार्थना की।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…