Shala Praveshotsav: छत्तीसगढ़ में 16 जून से शुरू होगा शाला प्रवेश उत्सव, सीएम देंगे संदेश

82

school-entrance-festival-in-chhattisgarh

रायपुर : छत्तीसगढ़ में इस वर्ष शाला प्रवेश उत्सव (school entrance ceremony) 16 जून से 15 जुलाई तक मनाया जायेगा। इस दौरान बच्चों के प्रवेश के साथ ही विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिए माह भर चलने वाले शाला प्रवेश उत्सव के प्रथम 10 दिनों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

पहले दिन सभी स्कूलों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम के संदेश का वाचन किया जाएगा। नये आने वाले बच्चों का जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वागत किया जायेगा, बच्चों को मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं का वितरण किया जायेगा। जनप्रतिनिधि शपथ लेकर विद्यालय के विकास के लिए अपने विचार व्यक्त करेंगे। बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। स्कूल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों का सम्मान और स्कूल के बारे में अभिभावकों की राय और मुख्य अतिथि का भाषण होगा।

यह भी पढ़ेंः-इस साल 30 जून तक खुला रहेगा कोटमसर गुफा, कर सकेंगे एडवेंचर स्पोर्ट्स

स्कूलों में होंगे राज्य स्तरीय कार्यक्रम –

स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने शाला प्रवेश उत्सव (school entrance ceremony) के आयोजन के लिए सभी जिलाधिकारियों और जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को शाला प्रवेश उत्सव को जन अभियान बनाने में व्यक्तिगत रुचि लेने के निर्देश दिए हैं। विद्यालय प्रवेशोत्सव के आयोजन के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये गये हैं। प्रवेशोत्सव के पहले दिन सभी विद्यालयों में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)