Monday, January 27, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशस्कूल बस को टैंकर ने मारी टक्कर, 20 बच्चे घायल, 6 की...

स्कूल बस को टैंकर ने मारी टक्कर, 20 बच्चे घायल, 6 की हालत गंभीर

रायबरेलीः जिले के एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना परिसर में स्थित चिन्मय विद्यालय की बच्चों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई है। सड़क के किनारे बच्चों को बैठा रही बस में पीछे से टैंकर ने टक्कर मार दी। जिससे बस एक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कुल बीस बच्चे घायल हुए हैं। जिनमे छह बच्चों को गंभीर चोट आई है।

यह हादसा गुरुवार को लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर रायबरेली और प्रतापगढ़ जनपद की सीमा पर हुआ है। एनटीपीसी परियोजना परिसर में स्थित चिन्मय विद्यालय की बस बच्चों को लेने कुंडा (प्रतापगढ़) गई थी। वहां से बच्चों को लेकर बस वापस ऊंचाहार आ रही थी। राजमार्ग पर रायबरेली और प्रतापगढ़ सीमा पर स्थित छिनौरा गांव के सामने तिराहा पर सड़क के किनारे खड़ी होकर बच्चों को बैठाने के लिए रुक रही थी, तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार टैंकर ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई।

ये भी पढ़ें..ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज का ऐलान, यहां…

जिससे बस में सवार कुल बीस बच्चे घायल हुए हैं। घायल बच्चों को ऊंचाहार सीएचसी में इलाज किया गया है। घायलों में छह बच्चों को गंभीर चोट आई है। उनके हाथ और पैर की हड्डी टूट गई है। इन छह बच्चों को एनटीपीसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें