Friday, January 17, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेश48 वकीलों को हाई कोर्ट का जज बनाने पर एससीबीए सर्च कमेटी...

48 वकीलों को हाई कोर्ट का जज बनाने पर एससीबीए सर्च कमेटी ने जताई सहमति

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) सर्च कमेटी ने हाई कोर्ट के जजों के रूप में पदोन्नत करने पर विचार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के 48 वकीलों के नामों की सूची तैयार की है। इस सूची को तैयार करने से पहले एससीबीए की कमेटी ने 69 नामों की चर्चा की थी। एससीबीए सर्च कमेटी ने सर्वसम्मति से 48 नामों पर सहमति जताई है।

एससीबीए सर्च कमेटी ने इसको लेकर 9 अगस्त को अंतिम बैठक की थी। सर्च कमेटी ने इलाहाबाद, दिल्ली, उत्तराखंड, गुवाहाटी, मणिपुर, केरल, कलकत्ता, पंजाब और हरियाणा, राजस्थान, मद्रास, झारखंड, बॉम्बे, पटना, तेलंगाना, कर्नाटक, उड़ीसा और जम्मू-कश्मीर के हाई कोर्ट के लिए नामों की सूची तैयार की है। एससीबीए की इस सर्च कमेटी में महालक्ष्मी पवनी, राकेश द्विवेदी, शेखर नफड़े, विजय हंसरिया और वी गिरी शामिल हैं।

यह भी पढ़ेंः-सीमा विवाद पर बोले मुख्यमंत्री- पिछले दो माह में हमने अपनी एक इंच भूमि नहीं छोड़ी

एससीबीए के अध्यक्ष और वरिष्ठ वकील विकास सिंह ने पिछली 8 जून को कहा था कि चीफ जस्टिस एनवी रमना ने एससीबीए के उस प्रस्ताव पर सहमति जताई थी कि सुप्रीम कोर्ट के वकीलों को हाई कोर्ट का जज नियुक्त किया जाए। चीफ जस्टिस से हरी झंडी मिलने के बाद एससीबीए की कार्यकारिणी ने एक सर्च कमेटी का गठन किया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें