Monday, December 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशअनिल देशमुख पर लगे आरोपों की सीबीआई जांच के खिलाफ याचिकाओं पर...

अनिल देशमुख पर लगे आरोपों की सीबीआई जांच के खिलाफ याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई

नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर लगे आरोपों की सीबीआई जांच के खिलाफ महाराष्ट्र और देशमुख की याचिकाओं पर आज यानि 8 अप्रैल को सुनवाई करेगा। जस्टिस संजय किशन कौल और हेमंत गुप्ता की बेंच सुनवाई करेगी।

अनिल देशमुख की याचिका में कहा गया है कि कोर्ट ने इस मामले में बिना उनका पक्ष सुने सीबीआई जांच का आदेश दे दिया। ये दर्शाता है कि कोर्ट को जांच के लिए राज्य मशीनरी पर भरोसा नहीं है। कोर्ट ने एक ऐसी कथित स्वतंत्र जांच एंजेसी पर भरोसा किया, जिसकी विश्वनीयता ख़ुद सवालों के घेरे में रही है।

बता दें कि अनिल देशमुख के खिलाफ जांच के लिए बांबे हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करने वकील जयश्री पाटिल ने भी सुप्रीम कोर्ट में केविएट याचिका दायर की है। जयश्री पाटिल ने केविएट दाखिल कर कहा है कि अगर महाराष्ट्र सरकार और अनिल देशमुख हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देते हैं, तो उस पर कोई एकतरफा आदेश जारी न किया जाए। मामले में उन्हें भी सुना जाए।

बता दें कि बांबे हाईकोर्ट ने अनिल देशमुख के खिलाफ महाराष्ट्र के पूर्व डीजीपी परमबीर सिंह के आरोपों की सीबीआई जांच का आदेश दिया। इस आदेश के बाद अनिल देशमुख ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।  

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें