Tuesday, November 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशSBI बैंककर्मी बनकर ठगी करने वालों का भंड़ाफोड़, तीन गिरफ्तार

SBI बैंककर्मी बनकर ठगी करने वालों का भंड़ाफोड़, तीन गिरफ्तार

फरीदाबाद: कॉल स्पूफिंग के जरिए एसबीआई कस्टमर केयर के टोल फ्री नंबर से एसबीआई बैंक कर्मचारी बनकर लोगों के साथ ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 3 मोबाइल, 4 सिम कार्ड तथा 64,000 नकद बरामद किए है।

इस मामले में इनका चौथा साथी फरार चल रहा है जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कामिल अब्बास, रहबर अली तथा मोहम्मद अनीस का नाम शामिल है। आरोपी कामिल दिल्ली के उत्तम नगर, आरोपी रहबर अली उत्तर प्रदेश के बरेली तथा आरोपी मोहम्मद अनीस उत्तराखंड के उधम सिंह नगर का रहने वाला है। आरोपियों ने फरीदाबाद के कौराली गांव के रहने वाले सुनील कुमार के साथ साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दिया था,जिसमे उसके क्रेडिट कार्ड से 01.25 लाख रुपए की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया था।

पीडि़त ने इसकी शिकायत साइबर पुलिस थाना एनआईटी में दी जिसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू की गई। साइबर तकनीकी का प्रयोग करते हुए आरोपी कामिल को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश करके 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया जिसमें पुलिस रिमांड के दौरान कामिल की निशानदेही पर आरोपी रहबर तथा मोहम्मद अनीस को गिरफ्तार किया।

पुलिस रिमांड के दौरान सामने आया कि आरोपी कामिल इस वारदात का मुख्य आरोपी कामिल है जो क्रेडिट कार्ड धारकों को फोन करता था। आरोपी रहबर तथा मोहम्मद अनीस एक दूसरे को पहले से जानते थे। आरोपी रहबर अपने भाई के पास दिल्ली आता था तब इसकी मुलाकात कामिल के साथ हुई।

आरोपी कामिल ने उसे अपने साथ शामिल कर लिया और जिसके पश्चात आरोपी रहबर उसे बरेली से फर्जी बैंक खाते उपलब्ध करवाता था तथा आरोपी अनीस द्वारा भी इन्हें अपना बैंक खाता उपलब्ध करवाया गया था, जिसकी एवज में आरोपी अनीस को बैंक खाते में आए पैसों का कमीशन मिलता था। आरोपियों को क्रेडिट कार्ड धारकों की जानकारी फरार चल रहे इनके चौथे साथी द्वारा उपलब्ध करवाई जाती थी। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात सभी आरोपियों को गुरुवार अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया तथा फरार चल रहे इनके साथी की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है जिसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें