Home फीचर्ड Sayani Gupta ने इंडियन मर्दों को बताया ‘असभ्य’, जानें एक्ट्रेस ने क्यों...

Sayani Gupta ने इंडियन मर्दों को बताया ‘असभ्य’, जानें एक्ट्रेस ने क्यों कहीं ये बड़ी बात

Sayani-Gupta-Controversial-Statement

Sayani Gupta Controversial Statement: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सयानी गुप्ता ने एक बार विवादित बयान दिया है, जिसके बाद वह लोगों के निशाने पर आ सकती हैं। एक्ट्रेस ने बिना किसी डर के सोशल मीडिया पर इंडियन मर्दों के खिलाफ बड़ी टिप्पणी की है। इसी वजह से वह अचानक चर्चा में आ गई हैं। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए एक बयान दिया है, जिसे देखकर शायद कुछ लोगों को उन पर गुस्सा आ सकता है। हालांकि, एक्ट्रेस ने सिर्फ अपना अनुभव साझा किया है जो बहुत अच्छा नहीं था।

उनकी पोस्ट देखकर ऐसा लग रहा है मानो उन्हें भारतीय पुरुषों और खासकर फ्लाइट में मौजूद पुरुषों से नफरत है। लेकिन फ्लाइट में उनके साथ ऐसा क्या हुआ जिसके बाद सयानी गुप्ता ने ऐसी राय बना ली है और अब वह सभी को एक जैसी नजरों से देख रही हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में इस बात का खुलासा भी किया है। तो आइए जानते हैं सयानी ने सोशल मीडिया पर क्या लिखा है।

ये भी पढ़ें..Tejas: बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला ‘तेजस’ का जादू, फिल्म का बुरा हाल देख कंगना ने की ये अपील

एक्ट्रेस का पोस्ट

सयानी गुप्ता ने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किए अपने नोट में लिखा, ‘फ्लाइट्स में भारतीय पुरुष सबसे घटिया होते हैं! तेज आवाज़ वाले फोन, फटकना, खांसना, बिना ढके छींकना, जगह का अहसास नहीं, असभ्य! ओह, एक आदमी ने अपने बैग से मेरे चेहरे पर लगभग मार ही दिया था और उसे इसका एहसास भी नहीं हुआ, जबकि बाकी सभी लोग मुझे हैरानी से देख रहे थे।, जबकि बाकी सभी लोग हांफने लगे! हां, आप में से कई लोग इसे पढ़ रहे हैं और आप भी उन्हीं में से एक हैं! धन्यवाद!’

इन फिल्मों से मिली पहचान

अब उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सभी लोग एक्ट्रेस का ये पोस्ट फिलहाल पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दें, सयानी गुप्ता जॉली एलएलबी 2, जब हैरी मेट सेजल,पार्च्ड, आर्टिकल 15, बार बार देखो जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। हालांकि, एक्ट्रेस को असली पहचान उनकी सीरीज फोर मोर शॉट्स प्लीज! से मिला है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version