झमाझम बारिश से धीमी पड़ी शहर की रफ्तार, खेती-किसानी में आएगी तेजी

34
बारिश

धमतरी: आधी रात से अंचल में बारिश (rain) हो रही है, जो अभी तक जारी है। आषाढ़ में सावन की झड़ी जैसा मौसम बना हुआ है। लोग घरों में दुबके हैं। कामकाजी लोग रैनकोट, छतरी लेकर घरों से निकले। अंचल में हो रही बारिश (rain) से अब खेती किसानी में तेजी आएगी।

ये भी पढ़ें..Maharashtra: एकनाथ शिंदे ने जीता विश्वास मत, समर्थन में 164 विधायकों…

अंचल में तीन जुलाई की रात से अच्छी बारिश (rain) हो रही है, जो चार जुलाई की सुबह तक अनवरत जारी है। सुबह से बारिश होने से लोग घरों में दुबके हुए हैं। कामकाजी लोग छतरी व रैनकोट पहनकर घरों से बाहर निकले। वहीं स्कूली बच्चे भी रैनकोट व छतरी के साथ स्कूल गए। अच्छी बारिश (rain) होने से शहर के चौक-चौराहों, सड़क व मैदानों में पानी भर गया। वहीं, शहर के शिव चौक गली, बनियापारा, बाम्बे गैरेज, गोकुलपुर, रामपुर व महात्मा गांधी वार्ड क्षेत्र में पानी भर गया। इसे आवाजाही प्रभावित होता रहा। वहीं बारिश से बालक शाला मैदान, मिशन ग्राउंड में भी पानी भर गया। वर्षा का दौर जारी है।

अंचल में हो रही बारिश (rain) से खेती किसानी में तेजी आएगी। खेतों में पानी भरने के बाद रोपाई के लिए मताई द्रुत गति से जारी। वहीं वनांचल क्षेत्र के किसान बोता के लिए बीज का छिड़काव करेंगे। साथ ही पहले से बीज का छिड़काव कर चुके किसानों के खेतों में अंकुरण निकलेंगे। इस बारिश से खरीफ खेती किसानी में तेजी आएगी। किसानों के लिए यह बारिश काफी फायदेमंद है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…