Saturday, March 15, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशसोशल मीडिया पर छाईं पोस्ट ग्रेजुएट होने के बाद भी मनरेगा में...

सोशल मीडिया पर छाईं पोस्ट ग्रेजुएट होने के बाद भी मनरेगा में काम करने वाली सावन

बैतूलः अन्न योजना के तहत मध्य प्रदेश में राशन का वितरण गत दिवस किया गया। इस दौरान बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी ब्लॉक की कान्हावाडी ग्राम पंचायत की आदिवासी महिला सावन गंजाम ने गोंडी भाषा में पीएम मोदी को धन्यवाद दिया। सावन गंजाम का यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, और खूब पसंद किया जा रहा है।

गोंडी भाषा में दिया पीएम को धन्यवाद

कान्हावाडी गांव में रहने वाली सावन गंजाम ने अन्न योजना के तहत राशन मिलने पर खुशी जाहिर की। सावन गंजाम ने पीएम मोदी को धन्यवाद भी दिया। खास बात ये है कि सावन ने गोंडी भाषा में पीएम को धन्यवाद दिया। सावन ने कहा कि पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत मेरे परिवार को 10 किलो राशन दिया गया, इससे मेरे परिवार को सहयोग मिला है, इसके लिए मैं पीएम को धन्यवाद देती हूं।

यह भी पढ़ेंः-कृषि कानूनों के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन 9 अगस्त को

एमए पास सावन करती है मनरेगा में मजदूरी

कान्हावाडी में रहने वाली सावन गंजाम आत्मनिर्भर के लिए मनरेगा में काम करती है। सावन गंजाम ने बताया कि जब उनकी शादी हुई तब वह ग्रेजुएशन कर रही थी, शादी के बाद उन्होंने पढ़ाई जारी रखी और पढ़ाई का खर्चा निकालने के लिए मनरेगा में मजदूरी करने लगी। सावन अब एमए की पढ़ाई पूरी कर चुकी है, लेकिन अब भी मनरेगा के तहत मजदूरी करती है। सावन कहती है कि मजदूरी करना कोई छोटा काम नहीं है इसलिए उन्होंने पढ़ाई के बाद भी मजदूरी जारी रखी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें