जबलपुरः आरटीओ कर्मचारी सौरभ शर्मा (Saurabh Sharma) के खिलाफ ED और Income Tax Department ने उसके निवेश और संपत्ति को लेकर जांच शुरू कर दी है। इस जांच में कुछ सूत्र जबलपुर से जुड़े होने पर ईडी ने आज जबलपुर में छापेमारी की है। इसी सिलसिले में सौरभ शर्मा के रिश्तेदार बिल्डर रोहित तिवारी के जबलपुर स्थित ठिकानों पर जांच चल रही है। ईडी घर के सभी सदस्यों से पूछताछ कर रही है।
Saurabh Sharma case: ED ने की बारीकी से जांच
आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने निवेश और संपत्ति की बारीकी से जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक सौरभ शर्मा ने जबलपुर में रिश्तेदारों के यहां करोड़ों रुपये निवेश किए हैं। इसके अलावा उसके दोस्त के नाम पर भी निवेश की जानकारी सामने आई है। आयकर विभाग और ईडी ने शुभम के वित्तीय लेन-देन की गहन जांच शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि इस निवेश के जरिए अवैध तरीके से कमाए गए धन को वैध दिखाने की कोशिश की गई है।
Saurabh Sharma case: कई बड़े नाम आ सकते हैं सामने
रोहित तिवारी कांग्रेस से जुड़े हैं और पूर्व मंत्री तरुण भनोट के करीबी बताए जाते हैं। रोहित तिवारी से जुड़ी यह अविरल कंपनी भी जांच के दायरे में आ गई है, क्योंकि कथित तौर पर इसके जरिए निवेश और संपत्तियों का संचालन किया गया है। ईडी ने इन निवेशों की पूरी सूची तैयार कर ली है और अब दस्तावेजों की जांच कर रही है। इस मामले में कई बड़े नाम उजागर होने की संभावना है। कंपनी की जांच के बाद बड़े नाम सामने आ सकते हैं। सौरभ शर्मा की ससुराल जबलपुर में है।
यह भी पढ़ेंः-नौकरानी ने ब्लैकमेल कर ऐंठे 4 करोड़ रुपए, तीन महिला ब्लैकमेलर गिरफ्तार
शुक्रवार को जबलपुर शहर में प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी का मकसद यह पता लगाना है कि रोहित तिवारी और उससे जुड़े अन्य रिश्तेदारों के जरिए कहां-कहां निवेश किया गया है। जबलपुर में प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त का बड़ा खेल सामने आ सकता है। ईडी की टीम सौरभ शर्मा और उसके करीबियों के नाम पर खरीदी गई प्रॉपर्टी और कंपनियों की बारीकी से जांच कर रही है। बिल्डर रोहित तिवारी की कई बड़े नेताओं और अफसरों से सांठगांठ सामने आ सकती है। सुरक्षा के मद्देनजर घर के बाहर सीआरपीएफ तैनात है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)