सऊदी अरब ने अमेरिका को दी चौंकाने वाली जानकारी, ईरान के लिए कही यह बात

0
29

वाशिंगटनः अमेरिका के साथ खुफिया जानकारी साझा करके सऊदी अरब ने दावा किया है कि हिजाब विरोधी आंदोलन का सामना कर रहा ईरान जल्द ही उस पर हमला कर सकता है। ईरान में चल रहे आंदोलन से ध्यान बंटाने के लिए ईरान जल्द ही सऊदी अरब पर हमले की तैयारी कर रहा है। अमेरिका ने ईरान में चल रहे प्रदर्शनों को दबाने के लिए बल प्रयोग करने की आलोचना की है। ईरान में इस समय हिजाब विरोधी आंदोलन उग्र रूप से चल रहा है। इसी बीच सऊदी अरब ने अमेरिका को चौंकाने वाली जानकारी साझा की है।

सऊदी अरब की ओर से कहा गया है कि ईरान में चल रहे आंदोलन से ध्यान बंटाने के लिए ईरान जल्द ही सऊदी अरब पर हमले की तैयारी कर रहा है। सऊदी अरब के दावे और ईरानी हमले की बढ़ती चिंताओं के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की ओर से ईरान में चल रहे प्रदर्शनों को दबाने के लिए बल प्रयोग की आलोचना की गयी है। साथ ही बाइडन प्रशासन ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में उपयोग के लिए ईरान द्वारा रूस को सैकड़ों ड्रोन दिये जाने की भी निंदा की है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि अमेरिका खतरे की आशंकाओं को लेकर चिंतित है। अब सऊदी अरब की आशंका के बाद अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने बयान जारी कर संभावित हमलों को लेकर चिंता जाहिर की है।

ये भी पढ़ें..Weather Update: रांची में ठंड ने दी दस्तक, पारा गिरने से…

बयान में कहा गया है कि अमेरिकी सैन्य व खुफिया माध्यमों से लगातार सऊदी अरब के संपर्क में है। अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने चेतावनी भी दी है कि अमेरिका अपने हितों और भागीदारों की रक्षा करने में बिल्कुल नहीं हिचकिचाएगा। इस बीच सऊदी अरब द्वारा अमेरिका के साथ खुफिया जानकारी साझा करने की पुष्टि करने वाले एक अधिकारी ने कहा कि जल्द ही या 48 घंटे के भीतर हमले का खतरा बना हुआ है। इस संबंध में अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन के प्रेस सचिव ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने कहा कि अमेरिकी सेना क्षेत्र में खतरे की स्थिति को लेकर चिंतित है। राइडर ने दावा किया अमेरिकी सेना अपने सऊदी भागीदारों के साथ नियमित संपर्क में है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी सेना अपने रक्षा व बचाव के अधिकार को बनाए रखेगी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…