सत्येंद्र जैन: जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट पर केंद्रीय गृह मंत्रालय सख्त, दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव से मांगी रिपोर्ट

0
35

नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ सकती है। उन पर आरोप है कि उन्होंने जेल में अधिकारियों से मिलीभगत कर अनुचित तरीके से वीआईपी सुविधाओं का लाभ उठाया हैं। वहीं अब इस मामले में दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव से केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मामले की पूरी रिपोर्ट मांगी है।

आरोप सिद्ध हुए तो बढ़ेगी मुश्किलें

दरअसल, सत्येंद्र जैन पर आरोप है कि वह जेल के अंदर वीआईपी ट्रीटमेंट का लाभ उठा रहे हैं। इस सम्बंध में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोर्ट में सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा था। जिसमें सत्येंद्र जैन को जेल में मालिश कराते हुए देखा गया था। इसके साथ ही जैन पर जेल के अंदर कई सुविधाओं का लाभ उठाने का भी आरोप है।

ये भी पढ़ें-ओवरलोड वाहनों पर पुलिस का एक्शन, अभियान के तहत 44 ट्रकों…

धन शोधन के आरोप में है गिरफ्तार

खबरों के मुताबिक ईडी ने इस सम्बंध में एक रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी सौंपी है। ईडी द्वारा रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस मामले की पूरी रिपोर्ट दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव से मांगी है। वही, जैन पर लगे आरोप यदि सिद्ध होते हैं, तो उनकी मुश्किलें बढ़ सकती है। आपको बता दें कि सत्येंद्र जैन धन शोधन के मामले में आरोपी है और उन्हें इस साल के मई में गिरफ्तार किया गया था, तब से वह तिहाड जेल में बंद है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें