सत्येन्द्र जैन की अंतरिम जमानत दो हफ्ते और बढ़ी, 24 जुलाई को अगली सुनवाई

0
9

Satyendar Jain's health deteriorated in Tihar Jail

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की अंतरिम जमानत अवधि दो हफ्ते और बढ़ा दी। जस्टिस एएस बोपन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच ने मामले की अगली सुनवाई 24 जुलाई को करने का आदेश दिया। आज कोर्ट को बताया गया कि जीबी पंत अस्पताल, मैक्स अस्पताल और अपोलो अस्पताल में से दो ने कहा है कि इनकी सर्जरी जरूरी है। एक की रिपोर्ट आनी बाकी है। जैन की ओर से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि उनकी सर्जरी भी होनी है। तब ईडी की तरफ से एएसजी एसवी राजू ने कहा कि एम्स अस्पताल से भी इस मामले पर रिपोर्ट मंगाई जानी चाहिए।

इसके पहले सुप्रीम कोर्ट ने 26 मई को सत्येंद्र जैन को छह हफ्ते की अंतरिम जमानत प्रदान की थी। कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को अपनी पसंद के निजी अस्पताल में इलाज कराने की अनुमति दी थी। ईडी ने सत्येंद्र जैन को 30 मई 2022 में गिरफ्तार किया था। बता दें कि जैन तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिर गए थे, जिसके बाद उन्हें दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद, जैन ने वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी के माध्यम से चिकित्सा आधार पर शीर्ष अदालत के समक्ष जमानत याचिका दायर की। शीर्ष अदालत ने उन्हें 11 जुलाई तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी।

यह भी पढ़ें-MP News: एमपी की सियासत में ‘गद्दार’ और ‘रावण’ की एंट्री ! जानें किसने क्या कहा

मिली थी 6 हफ्तों की अंतरिम जमानत

सत्येंद्र जैन को 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत मिली थी। जैन की धन शोधन मामले में 31 मई को ईडी ने हिरासत में लिया था। जिसेक बाद उन्हें तिहाड़ जेल में रखा गया था। सुप्रीम कोर्ट के एडिशनल सॉलिसीटर जनरल पी.एस.राजू ने कहा कि हम स्वास्थ्य आधार पर उन्हे 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत दे रहे हैं। इस दौरान वह निजी अस्पताल में अपना इलाज करवा सकते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)